पटना: राजधानी में इनदिनों कोरोना मरीज अस्पताल में नहीं आ रहे हैं. पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में अब 50% से ज्यादा बेड खाली रह रहे हैं. नए मामले अब अस्पताल में पहले से कम आ रहे हैं. पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने जानकारी दी कि शुक्रवार के दिन कोविड-19 वार्ड में 42 पेशेंट एडमिट है. जिनमें 6 पेशेंट नए एडमिट हुए हैं.
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि मरीज लगातार अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार के दिन उन्होंने 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पताल में कोरोना से एक 86 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है. यह पहले से ही कोरोना अलावा दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे.
अस्पताल प्रशासन रख रहा पैनी निगरानी
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार पेशेंट के हेल्थ कंडीशन की मॉनिटरिंग कर रही है. यही वजह है कि पीएमसीएच ने कोरोना के मामले में हाल के दिनों में बेहतरीन परफॉर्म किया है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम में कोरोना पेशेंट के बारे में उनके परिजनों को हेल्थ बुलेटिन दी जाती है और परिजन भी अस्पताल की व्यवस्था से काफी खुश नजर आते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना से जो मौतें हुई हैं, उनमें अधिकांश ऐसे मामले रहे हैं जो दूसरे हॉस्पिटल से केस बिगड़ने के बाद रेफर होकर पहुंचे थे.