ETV Bharat / city

पटना: बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत

मुसहरी की 5 बच्चियां उसी बाढ़ के पानी में कपड़ा धोने के साथ-साथ नहा रही थी. इसी दौरान बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और डूबने लगी. बच्चियों की चींख सुनकर मौजूद स्थानीय लोगों ने 3 बच्चियों को तो बचा लिया, लेकिन 2 को नहीं बचा सके.

बच्चियां
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 9:41 PM IST

पटना: पटना से सटे मनेर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, 3 बच्चियों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है.

बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत
यह मामला मनेर के ताजपुर तिलहारी गांव के मुसहरी का है, जहां इन दिनों बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुसहरी की 5 बच्चियां उसी बाढ़ के पानी में कपड़ा धोने के साथ-साथ नहा रही थी. इसी दौरान बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और डूबने लगी. बच्चियों की चींख सुनकर मौजूद स्थानीय लोगों ने 3 बच्चियों को तो बचा लिया, लेकिन 2 को नहीं बचा सके. मृत बच्चियों की शिनाख्त स्थानीय निवासी भोला मांझी की बेटी खुशबू और जितेंद्र मांझी की बेटी अंजली को रूप में हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत

उचित सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू
इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घरों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मनेर बीडीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की पूछताछ के बाद दोनों पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीडीओ के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस गड्ढे में डूबने से बच्चियों की मौत हुई है, उसमें बाढ़ का पानी था. इसको लेकर छानबीन जारी है.

पटना
गांव में पसरा मातम

पटना: पटना से सटे मनेर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, 3 बच्चियों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है.

बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत
यह मामला मनेर के ताजपुर तिलहारी गांव के मुसहरी का है, जहां इन दिनों बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मुसहरी की 5 बच्चियां उसी बाढ़ के पानी में कपड़ा धोने के साथ-साथ नहा रही थी. इसी दौरान बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और डूबने लगी. बच्चियों की चींख सुनकर मौजूद स्थानीय लोगों ने 3 बच्चियों को तो बचा लिया, लेकिन 2 को नहीं बचा सके. मृत बच्चियों की शिनाख्त स्थानीय निवासी भोला मांझी की बेटी खुशबू और जितेंद्र मांझी की बेटी अंजली को रूप में हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

बाढ़ के पानी में डूबने से 2 बच्चियों की मौत

उचित सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू
इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घरों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मनेर बीडीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की पूछताछ के बाद दोनों पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीडीओ के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस गड्ढे में डूबने से बच्चियों की मौत हुई है, उसमें बाढ़ का पानी था. इसको लेकर छानबीन जारी है.

पटना
गांव में पसरा मातम
Intro:पटना से सटे मनेर प्रखंड में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बाढ़ के पानी मे डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य बच्चियों को डूबने से बचा लिया गया। घटना के बाद मृतक बच्चियों के घर मे कोहराम मचा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।Body:घटना मनेर के ताजपुर तिलहारी गांव के मुसहरी का है जहां इन दिनों बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। बताया जाता है कि मुसहरी की 5 बच्चियां उस बाढ़ के पानी मे कपड़ा धो रही थी और नहा रही थी ,इसी क्रम में पांचों बच्चियां बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में चली गई और डूबने लगी । डूबती बच्चियों की चीख पुकार सुन वहां मौजूद स्थानीय लोगो ने तत्काल तीन बच्चियों को तो बचा लिया पर ताजपुर मुसहरी निवासी भोला मांझी की बेटी खुशबू और जितेंद्र मांझी की बेटी अंजली को बचाया नही जा सका। दोनों की डूबकर मौत हो गई। फिलहाल दोनों का शव बरमाद कर लिया गया है और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।Conclusion:इधर घटना के बाद से खुशबू और अंजली के घरों में मातम पसरा है। दोनों घरों में चीख पुकार मची है ,उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंचे मनेर बीडीओ ने मामले में जरूरी पूछताछ के बाद दोनों पीड़ित परिवार को उचित और सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक साथ दो दो बच्चियों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा है। बीडीओ के मुताबिक फिलहाल ये पुष्टि नही हो पाई है कि जिस गड्ढे में डूबकर बच्चियों की मौत हुई है वो बाढ़ का पानी था इसको लेकर छानबीन की जा रही है।
बाईट - भोला मांझी - मृतक खुशबू के पिता
बाईट - स्थानीय
बाईट - बीडीओ - मनेर
Last Updated : Sep 24, 2019, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.