पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के चलते आज यानी गुरुवार को 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 95 नए संक्रमित मरीजोंं को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है.
यह भी पढ़ें: पटना: नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस अलर्ट, देर रात तक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया है. लेकिन तब भी सुविधाओं के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. वहीं, कई बार तो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी खुलकर सामने आई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को राज्य में 11 हजार 489 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.