पटनाः कोर्ट में दायर एक याचिका पर अहम फैसला सुनाते हुए जस्टिस ज्योति शरण ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है. जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर के मेसर्स इंडिया ट्रेडर्स से जब्त किए गए 27 लाख रुपये को विभाग 6 सप्ताह भीतर वापस करे.
जस्टिस ज्योति शरण ने सुनाया फैसला
मेसर्स इंडिया ट्रेडर्स की याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई की. पिछले मार्च महीने में पुलिस-प्रशासन ने इंडिया ट्रेडर्स की ऑफिस से ये रकम इस आधार पर जब्त की गई थी कि इसका चुनाव में इस्तेमाल होना है. बाद में प्रशासन ने माना कि इस धनराशि का इस्तेमाल चुनाव में किये जाने की जानकारी सही नहीं थी.
लौटानी होगी जब्त की गई राशि
मामले में कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि इनकम टैक्स विभाग का इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है. मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 6 सप्ताह में जब्त किया गया रुपया मेसर्स इंडिया ट्रेडर्स को वापस लौटाने को कहा है. नहीं तो पैसा जब्त किये जाने के दिन से 10 फीसदी के हिसाब से आयकर विभाग को ब्याज देना होगा.