ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar visit : अमित शाह का बिहार दौरा आज, झंझारपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित - गृह मंत्री अमित शाह बिहार

आज बिहार में अमित शाह की चुनावी जनसभा है. इस दौरे से अमित शाह बिहार में अपने मिशन 40 के टार्गेट की मजबूती देंगे. सभी मिथिलांचल, सीमांचल और कोसी क्षेत्र में जनाधार को मजबूत करना इस दौरे का मुख्य मकसद है.

Home Minister Amit Shah Bihar visit
Home Minister Amit Shah Bihar visit
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:00 AM IST

पटना : बिहार में गृह मंत्री अमित शाह आज मधुबनी के झंझारपुर आ रहे हैं. यहां झंझारपुर में अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम अररिया के जोगबनी में है. जहां आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा.. मिथिलांचल की 6 सीटों को साधने की तैयारी, जानें BJP का वर्क प्लान

दोपहर 1 बजे आएंगे बिहार : आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार में 4 घंटे तक रहेंगे. उनका आगमन दोपहर करीब 1 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर होगा. एयरपोर्ट पर ही बिहार भाजपा के नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी बड़े लीडर यहां मौजूद हैं. बीजेपी की एक चुनावी जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे.

सीमांचल और मिथिलांचल को साधने आ रहे बिहार : मिथिलांचल और सीमांचल पर अमित शाह की नजह है. बीजेपी की ओर से 40 में से 10 सीटों पर बीजेपी अपने को महागठबंधन से कमतर आंकर रही है. इसलिए उन सीटों के लिए वर्कआउट के तहत रणनीति पर अमित शाह काम कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का ये छठा दौरा है.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक झंझारपुर में रहेंगे. अमित शाह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से सीधे जोगबनी के लिए रवाना होंगे. जोगबनी में अमित शाह लगभग 3.30 बजे पहुंचेंगे. जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल पर भी गृह मंत्री का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है. आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उदघाटन और बथनाहा SSB के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद हेलिकॉप्टर से अमित शाह वापस दरभंगा एयरपोर्ट लौट जाएंगे.


शाम 5 बजे लौट जाएंगे दिल्ली : अमित शाह शाम पांच बजे दरभंगा से दिल्ली वापस लौट जाएंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी हुई. जिसमें जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का झंझारपुर जाना भी शुरू हो गया है. पार्टी ने एक तरह से पूरी ताकत अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा दिया है.

पटना : बिहार में गृह मंत्री अमित शाह आज मधुबनी के झंझारपुर आ रहे हैं. यहां झंझारपुर में अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका अगला कार्यक्रम अररिया के जोगबनी में है. जहां आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा.. मिथिलांचल की 6 सीटों को साधने की तैयारी, जानें BJP का वर्क प्लान

दोपहर 1 बजे आएंगे बिहार : आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार में 4 घंटे तक रहेंगे. उनका आगमन दोपहर करीब 1 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर होगा. एयरपोर्ट पर ही बिहार भाजपा के नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर से सीधे झंझारपुर पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी बड़े लीडर यहां मौजूद हैं. बीजेपी की एक चुनावी जनसभा को भी अमित शाह संबोधित करेंगे.

सीमांचल और मिथिलांचल को साधने आ रहे बिहार : मिथिलांचल और सीमांचल पर अमित शाह की नजह है. बीजेपी की ओर से 40 में से 10 सीटों पर बीजेपी अपने को महागठबंधन से कमतर आंकर रही है. इसलिए उन सीटों के लिए वर्कआउट के तहत रणनीति पर अमित शाह काम कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का ये छठा दौरा है.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह लगभग एक घंटे से अधिक समय तक झंझारपुर में रहेंगे. अमित शाह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से सीधे जोगबनी के लिए रवाना होंगे. जोगबनी में अमित शाह लगभग 3.30 बजे पहुंचेंगे. जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल पर भी गृह मंत्री का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है. आईसीपी जोगबनी में नवनिर्मित भवनों का उदघाटन और बथनाहा SSB के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद हेलिकॉप्टर से अमित शाह वापस दरभंगा एयरपोर्ट लौट जाएंगे.


शाम 5 बजे लौट जाएंगे दिल्ली : अमित शाह शाम पांच बजे दरभंगा से दिल्ली वापस लौट जाएंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी हुई. जिसमें जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का झंझारपुर जाना भी शुरू हो गया है. पार्टी ने एक तरह से पूरी ताकत अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.