ETV Bharat / bharat

गुजरात में TB पर रिसर्चः मात्र 10-15 रुपए में हो सकेगी मरीजों जांच

अब टीबी से पीड़ित मरीजों को डर कर जीने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गुजरात के एक डॉक्टर ने टीबी जैसी बीमारी पर रिसर्च की है. जिससे सिर्फ 10-15 रुपए में टीबी का पता लगाया जा सकता है. जानें आखिर कैसे इस बीमारी का पता लगाया जा सकेगा....

गुजरात में टीबी पर हुई रिसर्च
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:14 PM IST

सूरतः देश भर में कई लोग ऐसे हैं जो ट्यूबरकुलोसिस (टीबी या यक्ष्मा) जैसी बीमारी न होते हुए भी इससे ग्रसित होने की गलतफहमी में जिंदगी जी रहे हैं. अधिकतर टीबी की मात्र जांच ही मरीजों को बेहद महंगी पड़ जाती है. हालांकि, अब लोगों को इस गलतफहमी से बाहर निकालने और सस्ते में ही टीबी की जांच के लिए सूरत के एक डॉक्टर ने गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर टीबी पर शोध किया है.

गौरतलब है कि इस शोध से, मरीज मात्र 10 से 15 रुपए की कीमत पर यह जान सकता है कि उसे टीबी है या नहीं. डॉ धनजी रजनी ने रिसर्च की है जिससे यूरिन या ब्लड के सैम्पल से टीबी की पहचान की जा सकेगी.

गुजरात में TB पर रिसर्च, देखें वीडियो....

वैसे तो, खांसी के कई अलग अलग तरह के टेस्ट के जरिये भी टीबी की पहचान की जा सकती है. लेकिन बता दें कि, HIV के मरीजों और छोटे बच्चों को आसानी से खांसी जैसी शिकायत नहीं होती है.

पढ़ेंः शुक्रिया सरकार! गाजियाबाद में एक क्लिक पर टीबी मरीजों को मिलेगी पूरी जानकारी

आपको बता दें कि इस तकनीक ने टीबी रिपोर्ट की लागत को 6,000 से घटाकर सिर्फ 10 से 15 रुपए कर दिया है.

गौरतलब है कि, डॉक्टर ने साल 2015 में रिपोर्ट को पैटर्न के लिए भेजा था. जिसके बाद अब सरकार ने जुलाई 2019 में अगले 20 सालों के लिए पैटर्न को ऑथोराइज किया है.

सूरतः देश भर में कई लोग ऐसे हैं जो ट्यूबरकुलोसिस (टीबी या यक्ष्मा) जैसी बीमारी न होते हुए भी इससे ग्रसित होने की गलतफहमी में जिंदगी जी रहे हैं. अधिकतर टीबी की मात्र जांच ही मरीजों को बेहद महंगी पड़ जाती है. हालांकि, अब लोगों को इस गलतफहमी से बाहर निकालने और सस्ते में ही टीबी की जांच के लिए सूरत के एक डॉक्टर ने गुजरात यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर टीबी पर शोध किया है.

गौरतलब है कि इस शोध से, मरीज मात्र 10 से 15 रुपए की कीमत पर यह जान सकता है कि उसे टीबी है या नहीं. डॉ धनजी रजनी ने रिसर्च की है जिससे यूरिन या ब्लड के सैम्पल से टीबी की पहचान की जा सकेगी.

गुजरात में TB पर रिसर्च, देखें वीडियो....

वैसे तो, खांसी के कई अलग अलग तरह के टेस्ट के जरिये भी टीबी की पहचान की जा सकती है. लेकिन बता दें कि, HIV के मरीजों और छोटे बच्चों को आसानी से खांसी जैसी शिकायत नहीं होती है.

पढ़ेंः शुक्रिया सरकार! गाजियाबाद में एक क्लिक पर टीबी मरीजों को मिलेगी पूरी जानकारी

आपको बता दें कि इस तकनीक ने टीबी रिपोर्ट की लागत को 6,000 से घटाकर सिर्फ 10 से 15 रुपए कर दिया है.

गौरतलब है कि, डॉक्टर ने साल 2015 में रिपोर्ट को पैटर्न के लिए भेजा था. जिसके बाद अब सरकार ने जुलाई 2019 में अगले 20 सालों के लिए पैटर्न को ऑथोराइज किया है.

Intro:Body:

https://www.etvbharat.com/gujarati/gujarat/state/surat/research-on-tb-by-doctor/gj20190721114737181





Surat: A doctor hailing from Surat, named Dhanji Rajani in coalliation with Gujarat University, has done research on TB.



By this research, a patient can know whether he/she has TB or not at a nominal cost of 10-15 bucks in Just 5 minutes.



TB is identified by various tests of cough, but patients of HIV or little kids dont get cough easily. Dhanji Rajani has researched and can identify TB by urin or blood sample.



This techniqe has reduced the cost of TB reports, from 6,000 to just 15-20 bucks.



In 2015, the Doc sent the dye to get patterned. Government has authorized the Pattern for the next 20 years in July 2019.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.