हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र से प्रस्तावित मसौदा बिजली संशोधन बिल को वापस लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि यह न तो सार्वजनिक हित में है और न ही राज्य इसका उपयोग कर पा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने विद्युत अधिनियम (अधिनियम संशोधन बिल 2020) संशोधन पर राज्य की गंभीर चिंताओं के बारे में बात की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इससे राज्य बिजली संगठनों के प्रबंधन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि विद्युत अधिनियम, 2003 में प्रस्तावित संशोधनों का कामकाज पर सीधा असर पड़ेगा.