मसूरी में हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. क्लिप कॉटेज स्टेट पर खिताब सिंह पुंडीर के घर के निचले हिस्से में भूस्खलन होने के बाद पुश्ता ढह गया, जिससे घर को खतरा पैदा हो गया है. मसूरी बड़े मोड़ के पास आरके वर्मा रोड भूस्खलन होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है. आरोप है कि निर्माणकर्ताओं द्वारा सड़क के निचले हिस्से में अनाधिकृत खुदाई की गई, जिससे लैंडस्लाइड हो रहा है. स्थानीय लोगों ने आरके वर्मा रोड पर हो रहे निर्माण की जांच की मांग की है.
मसूरी में अनियंत्रित निर्माण कार्यों से भूस्खलन, मकान को हुआ खतरा, रोड पर भी डेंजर
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 14, 2024, 11:36 AM IST
मसूरी में हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है. क्लिप कॉटेज स्टेट पर खिताब सिंह पुंडीर के घर के निचले हिस्से में भूस्खलन होने के बाद पुश्ता ढह गया, जिससे घर को खतरा पैदा हो गया है. मसूरी बड़े मोड़ के पास आरके वर्मा रोड भूस्खलन होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है. आरोप है कि निर्माणकर्ताओं द्वारा सड़क के निचले हिस्से में अनाधिकृत खुदाई की गई, जिससे लैंडस्लाइड हो रहा है. स्थानीय लोगों ने आरके वर्मा रोड पर हो रहे निर्माण की जांच की मांग की है.