फिरोजाबाद: जिला अदालत ने हत्या के 25 साल पुराने मामले में शुक्रवार को दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया. कोर्ट ने तीनों दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. दरअसल, 24 अक्टूबर साल 1999 में तिलक नगर संदेश यादव के भाई स्वदेश यादव के मकान में रमेश चंद्र उपाध्याय किराए पर रहते थे. मकान खाली करने को लेकर रमेश चंद्र उपाध्याय का स्वदेश से विवाद हुआ. इसी विवाद में रमेश, सुशील मिश्रा,अनिल मिश्रा और मनोज मिश्रा ने गोली मारकर संदेश की हत्या कर दी थी.
हत्या के मामले में 25 साल बाद आया फैसला, दो सगे भाइयों समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 14, 2024, 10:20 PM IST
फिरोजाबाद: जिला अदालत ने हत्या के 25 साल पुराने मामले में शुक्रवार को दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया. कोर्ट ने तीनों दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. दरअसल, 24 अक्टूबर साल 1999 में तिलक नगर संदेश यादव के भाई स्वदेश यादव के मकान में रमेश चंद्र उपाध्याय किराए पर रहते थे. मकान खाली करने को लेकर रमेश चंद्र उपाध्याय का स्वदेश से विवाद हुआ. इसी विवाद में रमेश, सुशील मिश्रा,अनिल मिश्रा और मनोज मिश्रा ने गोली मारकर संदेश की हत्या कर दी थी.