हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन Revolt Motors ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Revolt RV BlazeX को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. बता दें कि यह मोटरसाइकिल कुछ समय पहले लॉन्च की गई एंट्री लेवल Revolt RV1 कम्यूटर पर आधारित है और इसके कई कम्पोनेंट्स नई RV BlazeX में इस्तेमाल किए गए हैं.
RV BlazeX में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसमें ज़्यादा शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की गई है, जो RV1+ के समान ही बैटरी पैक के साथ आती है. Revolt ने कहा है कि मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 499 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है, और इसकी डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होगी.
दिखने में, RV BlazeX, RV1 से काफी मिलती-जुलती है, इसमें वही गोल हेडलैंप है, और इसमें एक समान फ्यूल टैंक और साइड पैनल इस्तेमाल किए गए हैं. मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट और ग्रैब रेल जैसे एलिमेंट्स बरकरार रखे गए हैं. BlazeX को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक शामिल हैं.
मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-इंच की एलसीडी स्क्रीन, तीन राइड मोड, रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और जीपीएस और जियोफेंसिंग जैसे ऐप कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं. साइकिल पार्ट्स की बात करें तो इस बाइक में आगे की तरफ वहीो टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ ट्विन शॉक्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ 240 मिमी डिस्क का इस्तेमाल किया गया है, जो RV1 के समान ही सेटअप है, BlazeX में RV1 के समान ही सीट की ऊंचाई (790 मिमी), व्हीलबेस (1,350 मिमी) और ग्राउंड क्लीयरेंस (180 मिमी) है. हालांकि, BlazeX थोड़ा भारी है, इसका वजन 113 किलोग्राम है, जो RV1 से 3 किलोग्राम अधिक है.
BlazeX में 3.24 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो RV1 की 2.8 kW मोटर की तुलना में ज़्यादा शक्तिशाली 4.1 kW इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. मोटरसाइकिल की मोटर 5.49 bhp की पावर और 45 Nm का टॉर्क देती है. बैटरी पैक मोटरसाइकिल को 150 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान करने का दावा करती है.