ETV Bharat / technology

Nothing Phone 3a का डिजाइन आया सामने! जानें कैमरा समेत संभावित स्पेसिफिकेशन्स - NOTHING PHONE 3A DESIGN REVEALED

नथिंग ने अपनी अपकमिंग फोन सीरीज में से एक फोन का डिजाइन रिवील किया है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Nothing Phone 3a Series
Nothing Phone 3a सीरीज का डिजाइन (फोटो - Nothing)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2025, 1:31 PM IST

हैदराबाद: Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे. इनमें Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro शामिल है. इन दोनों फोन के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी है. कंपनी ने एक-एक कर अपने दोनों फोन का डिजाइन रिवील कर दिया है. 26 फरवरी को नथिंग ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके Nothing Phone 3a Series के किसी एक फोन का डिजाइन रिवील किया है, जो शायद इस फोन सीरीज के बेस मॉडल का ही बैक डिजाइन है. आइए हम आपको नथिंग के अपकमिंग फोन सीरीज के दोनों फोन का डिजाइन दिखाते हैं.

नथिंग फोन 3ए का डिजाइन रिवील

नथिंग के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उनके एक अपकमिंग फोन का बैक डिजाइन देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर के साथ कंपनी ने कैप्शन में लिखा कि, Phone (3a) Series.टेक्निकली रिफाइन्ड, हर पहलू में शानदार. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस सीरीज के एक अन्य स्मार्टफोन का डिजाइन शेयर किया था, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा था. इस बार कंपनी ने शायद Nothing Phone 3a का डिजाइन शेयर किया है. हालांकि, कंपनी ने अपने पोस्ट में फोन का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा है.

इस फोन की पिक्चर में देखा जा सकता है कि कंपनी ने अपने बेस मॉडल में कैप्सूल शेप वाला हॉरिजॉन्टली प्लेस्ड कैमरा मॉड्यूल दिया है. इसके कैमरा मॉड्यूल में भी तीन सेंसर्स देखने को मिल रहे हैं. इस फोन के पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर Glyph interface दिया गया है, जो कि लगभग नथिंग के हरेक फोन में देखने को मिलता है.

इससे पहले बीते सोमवार को नथिंग ने अपनी इस अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल यानी Nothing Phone 3a Pro का डिजाइन रिवील किया था, जिसके बारे में हमने आपको जानकारी दी थी. अब कंपनी ने संभवत: बेस मॉडल का डिजाइन रिवील किया है. बेस मॉडल के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करते हैं.

फोन के स्पेसिफिकेशन्स

इसके बारे में आई कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 3a में 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा भी 50MP के टेलीफोटो लेंस और तीसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. इनके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन को कंपनी ब्लैक और व्हाइट कलर के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: पहली बार सामने आया Nothing Phone 3a सीरीज का डिजाइन, लेटेस्ट वीडियो टीज़र में दिखा ट्रिपल कैमरा सेटअप

हैदराबाद: Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने वाला है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे. इनमें Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro शामिल है. इन दोनों फोन के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी है. कंपनी ने एक-एक कर अपने दोनों फोन का डिजाइन रिवील कर दिया है. 26 फरवरी को नथिंग ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके Nothing Phone 3a Series के किसी एक फोन का डिजाइन रिवील किया है, जो शायद इस फोन सीरीज के बेस मॉडल का ही बैक डिजाइन है. आइए हम आपको नथिंग के अपकमिंग फोन सीरीज के दोनों फोन का डिजाइन दिखाते हैं.

नथिंग फोन 3ए का डिजाइन रिवील

नथिंग के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उनके एक अपकमिंग फोन का बैक डिजाइन देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर के साथ कंपनी ने कैप्शन में लिखा कि, Phone (3a) Series.टेक्निकली रिफाइन्ड, हर पहलू में शानदार. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस सीरीज के एक अन्य स्मार्टफोन का डिजाइन शेयर किया था, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा था. इस बार कंपनी ने शायद Nothing Phone 3a का डिजाइन शेयर किया है. हालांकि, कंपनी ने अपने पोस्ट में फोन का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा है.

इस फोन की पिक्चर में देखा जा सकता है कि कंपनी ने अपने बेस मॉडल में कैप्सूल शेप वाला हॉरिजॉन्टली प्लेस्ड कैमरा मॉड्यूल दिया है. इसके कैमरा मॉड्यूल में भी तीन सेंसर्स देखने को मिल रहे हैं. इस फोन के पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर Glyph interface दिया गया है, जो कि लगभग नथिंग के हरेक फोन में देखने को मिलता है.

इससे पहले बीते सोमवार को नथिंग ने अपनी इस अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल यानी Nothing Phone 3a Pro का डिजाइन रिवील किया था, जिसके बारे में हमने आपको जानकारी दी थी. अब कंपनी ने संभवत: बेस मॉडल का डिजाइन रिवील किया है. बेस मॉडल के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करते हैं.

फोन के स्पेसिफिकेशन्स

इसके बारे में आई कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 3a में 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा भी 50MP के टेलीफोटो लेंस और तीसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. इनके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन को कंपनी ब्लैक और व्हाइट कलर के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: पहली बार सामने आया Nothing Phone 3a सीरीज का डिजाइन, लेटेस्ट वीडियो टीज़र में दिखा ट्रिपल कैमरा सेटअप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.