हैदराबाद: अगर आप मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ना और जानना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास हो सकता है. इसमें हम मोबाइल की दुनिया में होने वाले सबसे बड़े एनुअल इवेंट की बात करेंगे, जिसका नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस है. यह इवेंट हर साल आयोजित किया जाता है. अब इस साल होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2025 की डेट का ऐलान हो गया है. आइए हम आपको इस इवेंट की डिटेल्स बताते हैं.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट (MWC 2025) की शुरुआत 3 मार्च को होगी और यह 6 मार्च को खुलेगी. यह इवेंट स्पेन के लोकप्रिय शहर बार्सेलोना में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट को अटैंड करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
इवेंट अटैंड कैसे करें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले MWC Barcelona की वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको अपना पसंदीदा पास चुनना होगा.
- अब आपको अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन सब्मिट करनी होगी.
- पहचान के लिए एक फोटो अपलोड करनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना होगा.
- अब आपको MWC ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर वहां से बार्सेलोना इवेंट में एंट्री करने के लिए अपना डिजिटिल पास कलेक्ट करना होगा.
- टेक इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, जर्नलिस्ट्स और एक्ज़ीबिटर्स के लिए टिकट्स उपलब्ध होंगे.
MWC 2025 में क्या-क्या खास होगा?
इस बार के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान Xiaomi 15 Series, Nothing Phone 3a Series, Tecno Camon 40 Series और MegaBook S14 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स का ऐलान किया जा सकता है. इस इवेंट में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां भी अपने-अपने एआई प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकती है. इनमें अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल, साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग और चीन की दिग्गज टेक कंपनी ऑनर का नाम शामिल है.
इनके अलावा लेनोवो भी अपना सोलर पॉवर्ड लैपटॉप पेश करने की तैयारी कर रहा है. लेनोवो इस टेक इवेंट में OLED पैनल वाले एक फोल्डेबल लैपटॉप को भी पेश कर सकती है. इन सभी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के अलावा टेक लवर्स की नज़र दुनिया की सबसे लोकप्रिय चिप मेकर कंपनियों में से एक Qualcomm पर भी होगी, 6G विज़न को पेश कर सकती है. अब देखना होगा कि इस साल होने वाली मोबाइल कांग्रेस इवेंट में कौन-कौन सी कंपनी क्या-क्या पेश करती है.
यह भी पढ़ें:
Nothing Phone 3a से लेकर iQOO Neo 10R तक, मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट