हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी Honda Cars India की Honda Elevate एसयूवी ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. इस एसयूवी को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. इस बिक्री में भारत में बेची गई Honda Elevate की 53,326 यूनिट्स शामिल हैं, जबकि अन्य 47,653 यूनिट्स को कंपनी ने जापान, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और भूटान जैसे देशों को निर्यात किया है.
Honda Cars द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, Honda Elevate के 79 प्रतिशत ग्राहक कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीवीटी वेरिएंट को चुनते हैं, कुल बिक्री का 59 प्रतिशत टॉप-स्पेक जेडएक्स वेरिएंट के लिए था. कंपनी ने यह भी कहा कि इस एसयूवी को खरीदने वाले कंपनी के 43 प्रतिशत ग्राहकों के पास अपने गैरेज में एक से अधिक वाहन थे, जबकि 22 प्रतिशत पहली बार कार खरीद रहे थे.
वहीं कलर ऑप्शन की बात करें, तो सबसे अधिक पसंद प्लैटिनम व्हाइट पर्ल शेड को ग्राहकों ने खरीदा है. Honda Elevate कंपनी की सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेची जा रही है, जिसमें Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारें शामिल हैं. बता दें कि इस कार का उत्पादन राजस्थान के तपकुरा में Honda की फैक्ट्री में बनाया जाता है और इस एसयूवी ने लॉन्च के 100 दिनों के भीतर 20,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था.
बता दें कि Honda Elevate को Honda City के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाता है, जिसके चलते इसमें सेडान का ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्टेप कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से साथ जोड़ा जाता है.