ETV Bharat / technology

नई Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, जानें इस बाइक के बारे में 4 खास बातें - DESERTX DISCOVERY THINGS TO KNOW

Ducati ने हाल ही में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Ducati DesertX Discovery को लॉन्च किया है. यहां जानें इस बाइक में क्या खास है.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 27, 2025, 5:23 PM IST

हैदराबाद: स्पोर्टी और प्रीमियम बाइक निर्माता Ducati ने हाल ही में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Ducati DesertX Discovery को लॉन्च किया है. कंपनी की यह मोटरसाइकिल प्रभावशाली DesertX का टूरिंग-रेडी वर्जन है और इसमें उद्देश्य को पूरा करने के लिए कई विशेषताएं हैं. यहां हम आपको इस कार के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Ducati DesertX Discovery का डिजाइन
सबसे पहले ध्यान आकर्षित करने वाली चीज़ है इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन - हालांकि इसमें लंबे स्टांस के साथ पारंपरिक DesertX को बरकरार रखा गया है, लेकिन यह अपने कलर स्कीम के चलते देखने में अलग दिखता है. Ducati DesertX Discovery में रेड और ब्लैक कलर स्कीम है, जिसे कंपनी डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कहती है. इसके अलावा फेयरिंग पर व्हाइट कलर के साथ यह कॉम्बो इसे एक अनूठा रूप देता है, खासकर स्टैंडर्ड DesertX की तुलना में यह काफी अलग दिखता है.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery के फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Ducati DesertX Discovery में सभी खूबियां मौजूद हैं. इनमें आगे की तरफ पूरी तरह से एडजस्टेबल यूडीडी फोर्क, पीछे की तरफ केवाईबी मोनोशॉक, वायर-स्पोक व्हील, दोहरे उद्देश्य वाले टायर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स शामिल हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल में हीटेड ग्रिप्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, सेंटर स्टैंड और एल्युमीनियम पैनियर दिए गए हैं, साथ ही इसमें मजबूत इंजन बैश प्लेट भी दी गई है.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery का पावरट्रेन
नई DesertX Discovery में 937 सीसी, L-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह इंजन 108 बीएचपी की पावर और 92 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस बाइक में राइड मोड, पावर मोड, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery की कीमत
DesertX Discovery को भारत में 21.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नई डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी को सभी डीलरशिप पर उपलब्ध करा दिया गया है, और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी.

हैदराबाद: स्पोर्टी और प्रीमियम बाइक निर्माता Ducati ने हाल ही में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Ducati DesertX Discovery को लॉन्च किया है. कंपनी की यह मोटरसाइकिल प्रभावशाली DesertX का टूरिंग-रेडी वर्जन है और इसमें उद्देश्य को पूरा करने के लिए कई विशेषताएं हैं. यहां हम आपको इस कार के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Ducati DesertX Discovery का डिजाइन
सबसे पहले ध्यान आकर्षित करने वाली चीज़ है इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन - हालांकि इसमें लंबे स्टांस के साथ पारंपरिक DesertX को बरकरार रखा गया है, लेकिन यह अपने कलर स्कीम के चलते देखने में अलग दिखता है. Ducati DesertX Discovery में रेड और ब्लैक कलर स्कीम है, जिसे कंपनी डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कहती है. इसके अलावा फेयरिंग पर व्हाइट कलर के साथ यह कॉम्बो इसे एक अनूठा रूप देता है, खासकर स्टैंडर्ड DesertX की तुलना में यह काफी अलग दिखता है.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery के फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Ducati DesertX Discovery में सभी खूबियां मौजूद हैं. इनमें आगे की तरफ पूरी तरह से एडजस्टेबल यूडीडी फोर्क, पीछे की तरफ केवाईबी मोनोशॉक, वायर-स्पोक व्हील, दोहरे उद्देश्य वाले टायर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स शामिल हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल में हीटेड ग्रिप्स, टूरिंग विंडस्क्रीन, सेंटर स्टैंड और एल्युमीनियम पैनियर दिए गए हैं, साथ ही इसमें मजबूत इंजन बैश प्लेट भी दी गई है.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery का पावरट्रेन
नई DesertX Discovery में 937 सीसी, L-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह इंजन 108 बीएचपी की पावर और 92 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस बाइक में राइड मोड, पावर मोड, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं.

Ducati DesertX Discovery
Ducati DesertX Discovery (फोटो - Ducati India)

Ducati DesertX Discovery की कीमत
DesertX Discovery को भारत में 21.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नई डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी को सभी डीलरशिप पर उपलब्ध करा दिया गया है, और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.