ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती रैली में मची भगदड़, गेट तोड़कर रैली स्थल में घुसे युवा, कई घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ प्रादेशिक सेना भर्ती में उमड़ी भीड़, गेट तोड़ भर्ती स्थल में घुसे अभ्यर्थी, भगदड़ मचने और लाठियां फटकारने से कई घायल

PITHORAGARH ARMY RECRUITMENT RALLY
पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती में भगदगड़ (फोटो सोर्स- Candidates)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 42 minutes ago

पिथौरागढ़: भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना की पिथौरागढ़ में भर्ती चल रही है. बुधवार को सेना भर्ती के दौरान 20 हजार से ज्यादा युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए. एक साथ इतने अभ्यर्थियों को आते देख जिला और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब लाठियां फटकारी तो उससे भगदड़ मच गई. जिससे कई युवक घायल हो गए.

भगदड़ के दौरान कई अभ्यर्थी हुए घायल: भगदड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जबकि, कई लोग इस घटना में मामूली रूप से घायल हो गए. भगदड़ की वजह से आर्मी गेट भी ध्वस्त हो गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर रोका गया. वहीं, भगदड़ मचने के दौरान पूरे स्थल पर युवाओं के जूते, फटे बैग बिखरे पड़े नजर आए.

पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती रैली में मची भगदड़ (वीडियो सोर्स- Candidates)

बता दें कि पिथौरागढ़ में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि पिथौरागढ़ जाने के लिए अभ्यर्थियों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त रोडवेज बस चलानी पड़ रही है. वहीं, भगदड़ में अभ्यर्थियों की मौत के झूठी अफवाह भी फैलाई जा रही है, जिसे लेकर पुलिस ने खंडन जारी किया है.

भर्ती गेट पर एक साथ भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी. जहां अभ्यर्थियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनको मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के बहकावे और अफवाह में न आएं. - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना की पिथौरागढ़ में भर्ती चल रही है. बुधवार को सेना भर्ती के दौरान 20 हजार से ज्यादा युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए. एक साथ इतने अभ्यर्थियों को आते देख जिला और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब लाठियां फटकारी तो उससे भगदड़ मच गई. जिससे कई युवक घायल हो गए.

भगदड़ के दौरान कई अभ्यर्थी हुए घायल: भगदड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जबकि, कई लोग इस घटना में मामूली रूप से घायल हो गए. भगदड़ की वजह से आर्मी गेट भी ध्वस्त हो गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर रोका गया. वहीं, भगदड़ मचने के दौरान पूरे स्थल पर युवाओं के जूते, फटे बैग बिखरे पड़े नजर आए.

पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती रैली में मची भगदड़ (वीडियो सोर्स- Candidates)

बता दें कि पिथौरागढ़ में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि पिथौरागढ़ जाने के लिए अभ्यर्थियों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त रोडवेज बस चलानी पड़ रही है. वहीं, भगदड़ में अभ्यर्थियों की मौत के झूठी अफवाह भी फैलाई जा रही है, जिसे लेकर पुलिस ने खंडन जारी किया है.

भर्ती गेट पर एक साथ भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी. जहां अभ्यर्थियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनको मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के बहकावे और अफवाह में न आएं. - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 42 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.