रुद्रप्रयाग: प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास अलकनंदा नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (डीडीआरएफ), पुलिस और घोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट की मदद से नदी में ढूंढ खोज की जा रही है. मौसम खराब रहने और लगातार हो रही बारिश के कारण टीम के सामने दिक्कतें भी आ रही हैं.
जानकारी के मुताबकि, 27 फरवरी गुरुवार दोपहर के समय दशज्यूला पट्टी के क्यूड़ी-कांडई निवासी 36 वर्षीय रमेश पुत्र गोपाल सिंह उम्र ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. आस-पास के लोगों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस, डीडीआरएफ के साथ घोताखोर की टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उक्त युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं मौसम और बारिश का भी सर्च ऑपरेशन टीम को साथ नहीं मिल पा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण सर्च टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुरुवार दोपहर के समय क्यूड़ी-कांडई निवासी एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर तत्काल ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी. युवक की ढूंढ खोज को लेकर राफ्ट की मदद से अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक युवक की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के जानकी झूला टापू में फंसे हरियाणा के 100 श्रद्धालु, गंगा के बढ़े बहाव में ऐसे बची जान