ऊना: हरियाणा के रोहतक जिला के रहने वाले युवक को फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हथियाने के आरोप में संलिप्त पाया गया है. आरोप है कि युवक ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी हासिल की है. फर्जी प्रमाण पत्र से ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी हथियाने का शिमला जिले में ये दूसरा मामला है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में अंब स्थित डाक विभाग की निरीक्षक सारंग पाणी की शिकायत के आधार पर आरोपी ग्रामीण डाक सेवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग के इंस्पेक्टर सारंग पाणी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हरियाणा के रोहतक जिला के तहत महम तहसील के सीसर खास गांव निवासी साहिल पुत्र सुनील ने डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी हासिल करने के लिए जो दस्तावेज संलग्न किए थे. उसमें उसने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में 95 फीसदी अंक हासिल करने का प्रमाण पत्र भी संलग्न किया था. डाक विभाग के नियम अनुसार नौकरी हासिल करने के बाद भी सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है, जिसके चलते साहिल के प्रमाण पत्र की भी जांच की गई और इस प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद इसे फर्जी पाया गया.
आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज
साहिल वर्तमान में डाक विभाग के अंब डिवीजन के तहत दियोली में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर तैनात था. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने साहिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.