ETV Bharat / state

धमतरी के राइस मिल में पाइप गिरने से मजदूर की मौत - ACCIDENT AT RICE MILL

हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर राइस मिल में मशीन को ऑपरेटर करने का काम कर रहा था.

Accident at rice mill
पाइप गिरने से मजदूर की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2025, 4:20 PM IST

धमतरी: नवागांव खुर्द के राइस मिल में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर राइस मिल में काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर का नाम रमेश नेताम है. मजदूर मिल में ऑपरेटर के रुप में काम कर रहा था. 25 फरवरी को काम के दौरान मजदूर के ऊपर लोहे का पाइप गिर पड़ा. साथी मजदूरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रुद्री पुलिस ने मजदूर की मौत पर राइस मिल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

राइस मिल में मजदूर की मौत: मृतक मजदूर के साथियों के मुताबिक रमेश नेताम रुद्री का रहने वाला था. 51 साल का रमेश नेताम राइस मिल में लंबे वक्त से काम कर रहा था. रमेश मिल के मशीन को ऑपरेट करने का भी काम किया करता था. हादसे के दिन मशीन को ऑपरेट करने दौरान पाइप उसके ऊपर आकर गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. 26 फरवरी को रमेश की मौत इलाज के दौरान हो गई.

पाइप गिरने से मजदूर की मौत (ETV Bharat)

राइस मिल में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है. पुलिस ने राइस मिल को नोटिस जारी किया है - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी

सेफ्टी टूल्स: ये कोई पहला मौका नहीं है जब राइस मिल में इस तरह का हादसा हुआ हो. इसके पहले भी कई राइस मिलों में हादसे हो चुके हैं. हादसों के बाद भी राइस मिल के संचालक कोई सबक नहीं लेते. सेफ्टी टूल्स और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अक्सर लापरवाही बरती जाती है.

राइस मिल के पट्टे में फंसकर एक महिला मजदूर की मौत
राजनांदगांव: राइस मिल की छत से गिरने के कारण मजदूर हुई मौत
संत हरदास राइसमिल में हादसा, 3 लोगों के दबे होने की आशंका, 7 घंटे से रेस्क्यू जारी

धमतरी: नवागांव खुर्द के राइस मिल में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर राइस मिल में काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर का नाम रमेश नेताम है. मजदूर मिल में ऑपरेटर के रुप में काम कर रहा था. 25 फरवरी को काम के दौरान मजदूर के ऊपर लोहे का पाइप गिर पड़ा. साथी मजदूरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रुद्री पुलिस ने मजदूर की मौत पर राइस मिल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

राइस मिल में मजदूर की मौत: मृतक मजदूर के साथियों के मुताबिक रमेश नेताम रुद्री का रहने वाला था. 51 साल का रमेश नेताम राइस मिल में लंबे वक्त से काम कर रहा था. रमेश मिल के मशीन को ऑपरेट करने का भी काम किया करता था. हादसे के दिन मशीन को ऑपरेट करने दौरान पाइप उसके ऊपर आकर गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया. 26 फरवरी को रमेश की मौत इलाज के दौरान हो गई.

पाइप गिरने से मजदूर की मौत (ETV Bharat)

राइस मिल में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है. पुलिस ने राइस मिल को नोटिस जारी किया है - मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी

सेफ्टी टूल्स: ये कोई पहला मौका नहीं है जब राइस मिल में इस तरह का हादसा हुआ हो. इसके पहले भी कई राइस मिलों में हादसे हो चुके हैं. हादसों के बाद भी राइस मिल के संचालक कोई सबक नहीं लेते. सेफ्टी टूल्स और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर अक्सर लापरवाही बरती जाती है.

राइस मिल के पट्टे में फंसकर एक महिला मजदूर की मौत
राजनांदगांव: राइस मिल की छत से गिरने के कारण मजदूर हुई मौत
संत हरदास राइसमिल में हादसा, 3 लोगों के दबे होने की आशंका, 7 घंटे से रेस्क्यू जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.