WhatsApp AI New Feature edit image: सोशल मीडिया पर भी जेनरेटिव AI में अपार संभावनाएं हैं. इसकी मदद से यूजर्स बस एक मैसेज भेजकर अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं. व्हाट्स एप AI में एड किए गए फीचर्स यूजर्स का काम आसान बना रहे हैं. इससे उनका समय भी बच रहा है और उन्हें नई तकनीक से वाकिफ होने का मौका भी मिल रहा है. मेटा AI का चैटबॉट Llama3 आपके कई काम चुटकियों में कर सकता है जैसे साथ ग्रुप चैट में मदद, आपके सवालों के जवाब दे सकता है.
मेटा की ओर से जानकारी दी गई है कि अब AI फीचर आपको फोटो शेयर करने में मदद करेगा. AI के इस नए फीचर पर काम किया जा रहा है. इस फीचर को व्हाट्सएप के Beta वर्जन पर इसका टेस्ट पूरा होने के बाद इसे एंड्रायड वर्जन पर एड किया जा सकता है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे इस फीचर के एड होने पर आपको व्हाट्स एप पर नया चैट आईकन नजर आएगा और इससे यूजर्स Meta AI की ओर से जेनरेटेड फोटो को डायरेक्ट शेयर कर पाएंगे.
WhatsApp news of the week: enhanced AI-powered features for Meta AI in development!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 6, 2024
This weekly summary can help you catch up on our 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/TfjeO0SGXp pic.twitter.com/pfBSHFWXnb
फोटो से संबंधित मांग सकते हैं जानकारी
अभी तक मेटा का AI सिर्फ टैक्सट चैट का ही रिप्लाई करता है, लेकिन नए अपडेट में ये बात सामने आई है कि Meta AI आपके कहने पर फोटो पर रिप्लाई भी कर सकता है. यूजर्स कोई भी फोटो Meta AI को भेज सकते हैं और उससे संबंधित जानकारी मांग सकते हैं. साथ ही किसी भी फोटो को एडिट करने लिए भी कह सकते हैं. बता दें कि आप अपनी WhatsApp पर Meta AI के जरिए फोटो जेनरेट भी कर सकते हैं. WhatsApp आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से AI फोटो जेनरेट करता है. इसके लिए Meta की सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है.
AI फ़ोटो ऐसे जेनरेट करें
- मैसेज बॉक्स में @METAAI टाइप करें, इसके बाद /imagine पर क्लिक करें.
- मैसेज बॉक्स में अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें.
- send बटन दबाएं.
- जेनरेट की गई फोटो आपको चैट में दिखेगी
बता दें कि Meta AI चैट्स का इस्तेमाल हमेशा Meta की प्राइवेसी पॉलिसी के हिसाब से ही करता है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप Meta की AI से जुड़ी सेवा की शर्तें स्वीकार करते हैं. आप चाहें, तो AI के साथ की गई चैट डिलीट कर सकते हैं या Meta AI के साथ शेयर की गई जानकारी डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि AI की ओर से जेनरेट की गई कुछ फोटोज आपको सही न लगें. मेटा ने स्वयं शेयर की है.
इस चीज का रखें ध्यान
ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. ये आपके सवाल को पहले समझता है. प्रोसेस करने के बाद आपके सवाल का जवाब देता है. व्हाट्एप का ये चैटबॉट यूजर्स के के जवाब देने के लिए बड़ी मात्रा में डेटा को खंगालने और संशोधित करने के बाद उसका एनालिसिस करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का सहारा लेता है. कई बार ये आपके सवाल का गलत अर्थ समझ सकता है और गलत जवाब दे सकता है. इसलिए कहीं भी संदेह होने पर प्रामाणिक सोर्स पर जाकर इसके जवाब की पुष्टि कर लेनी चाहिए.