ETV Bharat / state

गजब का जज्बा: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान - Himachal Lok Sabha Elections 2024

Vimala Devi reached polling booth from hospital with oxygen cylinder: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गंभीर रूप से बीमार एक महिला ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अस्पताल से सीधे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. इस दौरान वहां मौजूद लोग महिला को देखकर हैरान रह गए. वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद बिमल के वोटिंग करने को लेकर चर्चा हो रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 2:06 PM IST

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला (ETV Bharat)

बिलासपुर: चुनाव के समय आपने यह स्लोगन जरूर सुना होगा पहले 'मतदान, फिर जलपान'. लेकिन बात जब चुनाव में मतदान करने की आती है तो कई बार मतदाता वोटिंग नहीं करते. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की 72 वर्षीय बिमला देवी उन सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो स्वस्थ और सही होने के बाद भी मतदान करने नहीं जाते. बता दें कि बिमला देवी गंभीर रूप से बीमार हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे सांस ले रही हैं. इसके बावजूद वो अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. इस दौरान उन्हें जिस ने भी देखा वो हैरान रह गया.

अस्पताल से सीधे वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची बिमला देवी
अस्पताल से सीधे वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची बिमला देवी (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू है. प्रदेश भर से मतदान की अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, बिलासपुर से आई तस्वीर देखकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां पर घुमारवीं क्षेत्र के चवाडी बूथ पर 72 वर्षीय बिमला देवी बीमारी की हालत में अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. इस दौरान उन्हें जिन्होंने भी देखा वे दंग रह गए.

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. प्रदेश में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, पुरुष और युवा घरों से मतदान के लिए बड़ी संख्या में निकल रहे हैं. कोई व्हील चेयर के सहारे वोट डालने पहुंच रहा है. तो कहीं फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करने पहुंच रहे हैं. जबकि पिछले 6 चरणों में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ऐसे में बिलासपुर की बिमला देवी उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं, जो चुनाव में चुनाव में मतदान नहीं करते.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची बिमला देवी
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची बिमला देवी (ETV Bharat)

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिला में भी लोग इस मतदान की बेला में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. वहीं, बिमला देवी का यह जज्बा चर्चा का विषय बन गया. बता दें कि बिमला देवी घुमारवीं अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. इसके बावजूद भी उन्होंने मतदाता होने का कर्तव्य निभाया.

ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवार संग डाला वोट

ये भी पढ़ें: 6 विधानसभा सीटों का समीकरण, कौन किस पर भारी और कौन बिगाड़ सकता है खेल जानें एक क्लिक में

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला (ETV Bharat)

बिलासपुर: चुनाव के समय आपने यह स्लोगन जरूर सुना होगा पहले 'मतदान, फिर जलपान'. लेकिन बात जब चुनाव में मतदान करने की आती है तो कई बार मतदाता वोटिंग नहीं करते. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की 72 वर्षीय बिमला देवी उन सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो स्वस्थ और सही होने के बाद भी मतदान करने नहीं जाते. बता दें कि बिमला देवी गंभीर रूप से बीमार हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे सांस ले रही हैं. इसके बावजूद वो अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. इस दौरान उन्हें जिस ने भी देखा वो हैरान रह गया.

अस्पताल से सीधे वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची बिमला देवी
अस्पताल से सीधे वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची बिमला देवी (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू है. प्रदेश भर से मतदान की अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, बिलासपुर से आई तस्वीर देखकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां पर घुमारवीं क्षेत्र के चवाडी बूथ पर 72 वर्षीय बिमला देवी बीमारी की हालत में अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. इस दौरान उन्हें जिन्होंने भी देखा वे दंग रह गए.

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. प्रदेश में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, पुरुष और युवा घरों से मतदान के लिए बड़ी संख्या में निकल रहे हैं. कोई व्हील चेयर के सहारे वोट डालने पहुंच रहा है. तो कहीं फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करने पहुंच रहे हैं. जबकि पिछले 6 चरणों में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ऐसे में बिलासपुर की बिमला देवी उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं, जो चुनाव में चुनाव में मतदान नहीं करते.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची बिमला देवी
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची बिमला देवी (ETV Bharat)

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिला में भी लोग इस मतदान की बेला में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. वहीं, बिमला देवी का यह जज्बा चर्चा का विषय बन गया. बता दें कि बिमला देवी घुमारवीं अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है. इसके बावजूद भी उन्होंने मतदाता होने का कर्तव्य निभाया.

ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवार संग डाला वोट

ये भी पढ़ें: 6 विधानसभा सीटों का समीकरण, कौन किस पर भारी और कौन बिगाड़ सकता है खेल जानें एक क्लिक में

Last Updated : Jun 1, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.