मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने वोकल फॉर लोकर का नारा देकर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर जुबानी हमला बोला है. आज मंडी जिले के जोगिंदर नगर और पधर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इम्पोर्टेड चीजें एक्सपायर हो जाती हैं, इसलिए लोकल चीजों पर ही विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसे प्रत्याशी बनाया है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. आपदा के समय में प्रदेश के लोगों के साथ कौन खड़ा था, इसका सभी को पता है और इसका जबाव प्रदेश की जनता खुद देगी. उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है कि मंडी संसदीय क्षेत्र को देश का सर्वश्रेष्ठ संसदीय क्षेत्र बनाना है.
भुभुजोत टनल निर्माण
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बरोट के पास से प्रस्तावित भुभुजोत टनल के निर्माण को वह अपनी प्राथमिकता में शामिल करेंगे. आज भी वह जब केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं तो उनके समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हैं, लेकिन सांसद बनने के बाद वह ज्यादा गंभीरता से इस विषय को संसद के भीतर उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भुभुजोत टनल के बन जाने से मंडी और कुल्लू जिलों में आपसी दूरी कम होगी और सामरिक दृष्टि से यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण भी है.
'मेरे डीएनए में नहीं किसी भी चुनौती से भागना'
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनौती से भागना उनके डीएनए में नहीं है. जब भी उन्हें कोई चुनौती दी गई उसका उन्होंने पूरी तरह से डटकर मुकाबला किया है. चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने इसी कारण लिया, ताकि अपने लोगों के साथ लगातार संवाद कायम रह सके. कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और कांग्रेस का कार्यकर्ता हर बार की तरह इस बार भी पूरी मेहनत के साथ मैदान में जीतने के लिए मुकाबला करेगा.