मंडी: देश की चर्चित लोकसभा सीटों में शुमार मंडी संसदीय सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. दोनो दलों के नेता व प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सराज के जंजैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना हर मंच से कह रही हैं कि आज दिन तक प्रदेश में कांग्रेस ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कंगना को डायरेक्टर साहब जानबूझ कर गलत स्क्रिप्ट पढ़ा रहे हैं. इसी कारण बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस का विकास नहीं दिखता.
विक्रमादित्य ने कहा डायरेक्ट साहब खुद भी नहीं चाह रहे कि उनकी प्रत्याशी कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीते. विक्रमादित्य ने इस दौरान चेलचौक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गिरने वाली घटना पर चुटकी ली. उन्होंने कहा मोहतरमा ने मुड़ कर उस समय नेता प्रतिपक्ष की तरफ देखा तक नहीं था.
वहीं, अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने आपदा के समय केंद्र की ओर से मिली मदद पर बड़ा बयान दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा केंद्र की ओर से आपदा में प्रदेश सरकार को 300 करोड़ रुपये की मदद मिली थी. यह 300 करोड़ रुपये वह राशि थी जो हर राज्य को केंद्र सरकार से मिलती है. इसके अलावा केंद्र से आपदा को लेकर 12 हजार करोड़ रुपये मांगा गया था जो केंद्र सरकार ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: "RSS प्रचारक मंडी से कंगना के खिलाफ लड़ रहे चुनाव, BJP को करना चाहिए चिंतन"