देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फरार इनामी गैंगस्टर पंकज सामंत को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी को धोरण खास थाना राजपुर क्षेत्र से पकड़ा है. एसटीएफ का कहना है कि पंकज सामंत देहरादून में ठिकाना बनाकर फिर से युवकों को ठगने का प्लान बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पंकज सामंत के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में चार और उधमसिंह नगर में दो मुकदमें दर्ज हैं. सभी मुकदमों में पंकज सामंत पर आरोप है कि उसने बेरोजगार युवकों को फौज में भर्ती करवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी की है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और अपना गैंग बनाकर युवकों को फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. इसके गैंग की गतिविधियों को देखते हुए कोतवाली जौलजीवी जनपद पिथौरागढ़ में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पंकज सामंत साल 2023 से फरार चल रहा था. एसपी पिथौरागढ़ ने पंकज सामंत की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी काफी शातिर है और वो किसी भी प्रकार के फोन का इस्तेमाल नहीं करता है, इसीलिए वो पकड़ में नहीं आ रहा था. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें आज टीम को कामयाबी मिली.
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी काफी समय से देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित धोरण खास में रह रहा था. आरोपी ने अपनी पहचान भी बदल ली थी. आरोपी अपने परिवार से किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करता था. आरोपी ने अपना फोन भी फरार होने के बाद बंद कर दिया था.
पढ़ें--