ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज जमकर होगी बारिश, भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का भी अलर्ट - UTTARAKHAND WEATHER ALERT

उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में होगी भारी बर्फबारी

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 7:10 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लोगों को आज मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ राज्य के 6 जिलों में भारी बर्फबारी का भी अलर्ट है. कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि होगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून शामिल हैं. इनमें से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों में भारी बर्फबारी का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.

कुमाऊं में यहां होगी बारिश और बर्फबारी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इन जिलों में पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं. इसके साथ ही अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि होगी. उधम सिंह नगर जिले में मौसम बदलने की कोई गतिविधि नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार 6 जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.

चारधाम का तापमान: उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस समय गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 2° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट यानी 0° सेल्सियस पर है. यमुनोत्री धाम में कड़ाके की ठंड है. यहां के दोनों तापमान माइनस में चल रहे हैं. यमुनोत्री का अधिकतम तापमान -4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने हैं.

केदारनाथ-बदीरनाथ के तापमान माइनस में: बाबा शिव के धाम केदारनाथ का तापमान भी माइनस में चल रहा है. यहां का आज का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है. केदारनाथ धाम के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं. उत्तराखंड के साथ ही देश के चारधामों में से एक बदरीनाथ में भी अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान माइनस में चल रहे हैं. बदरीनाथ धाम का आज का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के चार शहरों का तापमान: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का तापमान सर्द है लेकिन ये मौसम घूमने के लिहाज से बेहतरीन है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकतम तापमान 20° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस है. यानी हरिद्वार के तापमान में 2° सेल्सियस की बढ़त है. उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 22° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के हिल स्टेशन का मौसम: उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन मसूरी का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम कितना ठंडा है. हालांकि पर्यटकों को ये मौसम बहुत भा रहा है. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. इस मौसम में यहां नौकायन का मजा ही अलग आता है. मुक्तेश्वर में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है. कड़ाके की ठंड में मुक्तेश्वर से हिमालय को निहारना एक अलग अनुभव देता है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5° सेल्सियस है. कौसानी भी आज सर्द है. यहां का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है. बर्फीली पहाड़ियों के घिरी मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. यहां आज फिर बर्फ गिरने वाली है.

गैरसैंण में कड़ाके की ठंड: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का अधिकतम तापमान 13° और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता का अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. धनौल्टी में ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 9°सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश-बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड के लोगों को आज मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ राज्य के 6 जिलों में भारी बर्फबारी का भी अलर्ट है. कुछ जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि होगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून शामिल हैं. इनमें से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों में भारी बर्फबारी का भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.

कुमाऊं में यहां होगी बारिश और बर्फबारी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इन जिलों में पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं. इसके साथ ही अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और ओलावृष्टि होगी. उधम सिंह नगर जिले में मौसम बदलने की कोई गतिविधि नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार 6 जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.

चारधाम का तापमान: उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इस समय गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 2° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट यानी 0° सेल्सियस पर है. यमुनोत्री धाम में कड़ाके की ठंड है. यहां के दोनों तापमान माइनस में चल रहे हैं. यमुनोत्री का अधिकतम तापमान -4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने हैं.

केदारनाथ-बदीरनाथ के तापमान माइनस में: बाबा शिव के धाम केदारनाथ का तापमान भी माइनस में चल रहा है. यहां का आज का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है. केदारनाथ धाम के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं. उत्तराखंड के साथ ही देश के चारधामों में से एक बदरीनाथ में भी अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान माइनस में चल रहे हैं. बदरीनाथ धाम का आज का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के चार शहरों का तापमान: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का तापमान सर्द है लेकिन ये मौसम घूमने के लिहाज से बेहतरीन है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकतम तापमान 20° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस है. यानी हरिद्वार के तापमान में 2° सेल्सियस की बढ़त है. उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 22° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के हिल स्टेशन का मौसम: उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन मसूरी का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम कितना ठंडा है. हालांकि पर्यटकों को ये मौसम बहुत भा रहा है. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. इस मौसम में यहां नौकायन का मजा ही अलग आता है. मुक्तेश्वर में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस है. कड़ाके की ठंड में मुक्तेश्वर से हिमालय को निहारना एक अलग अनुभव देता है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5° सेल्सियस है. कौसानी भी आज सर्द है. यहां का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है. बर्फीली पहाड़ियों के घिरी मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस है. यहां आज फिर बर्फ गिरने वाली है.

गैरसैंण में कड़ाके की ठंड: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का अधिकतम तापमान 13° और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता का अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. धनौल्टी में ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 9°सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश-बर्फबारी की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.