लखनऊ : यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पूर्वी हवाओं के चलने से कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हुई थी. इससे लोगों को राहत मिली थी. पर अब गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को देश में सबसे गर्म रही 5 शहरों में 2 यूपी के हैं. इसमें आगरा देश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. आज यूपी में अधिकतम पारा 47 डिग्री तक जा सकता है, जो इस सीजन में एक रिकॉर्ड होगा
मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण आसमान साफ हो चुका है. रेगिस्तानी इलाकों से गर्म हवाएं यूपी में प्रवेश कर रही हैं. इसकी वजह से पश्चिमी यूपी समेत बुंदेलखंड वाले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही लू भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. 18 जून से यूपी में मानसून प्रवेश करेगा. आज भी 43 जिलों में लू चलेगी. प्रदेश के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से लू के थपेड़े चल सकते हैं.
आगरा में पड़ी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी : आगरा में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वर्ष 1974 से लेकर 2024 के बीच में 1994 में 31 मई को 48.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 2022 में 16 मई को 47.7 डिग्री सेल्सियस के बाद शुक्रवार मई माह का तीसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में लू चलने की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद एवं आसपास के इलाकों में रात में भी लू से राहत नहीं मिलेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेंगे. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
हीट वेव कंडीशन में होगा इजाफा : मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 21 मई तक यूपी में हीट वेव कंडीशन में वृद्धि होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 मई को पुरवा हवाओं के चलने से मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन होगा. यह परिवर्तन गोरखपुर, उसके आसपास के तराई वाले इलाकों में सीमित रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश को 21 मई के बाद भीषण गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा बुंदेलखंड वाले इलाकों में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. हीट वेव कंडीशन में और अधिक वृद्धि होगी.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वायुमंडल में इस समय प्रति चक्रवात है. इसके कारण मौसम साफ रहता है. आसमान से आने वाली सूरज की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है. पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और रेगिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं प्रति चक्रवात के कारण ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. इससे गर्मी में भीषण वृद्धि हुई है. पूरे मई में पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलेगी.
इस बार मानसून के केरल में 31 मई को प्रवेश करने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में तो इसका अनुमानित समय 18 जून को गोरखपुर, 27 जून को राजधानी लखनऊ है. इसके बाद यह धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसारित होगा. फिलहाल मानसून जब केरल में समय से पहुंच जाएगा तो उसके बाद ही उत्तर प्रदेश में इसके प्रवेश करने की स्थिति क्लियर हो पाएगी. इस बार उत्तर प्रदेश में सामान्य व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
देश में शुक्रवार को ये पांच शहर सबसे गर्म रहे.
47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली का नजफगढ़ इलाका देश में सबसे गर्म रहा. इसके बाद आगरा में पारा 46.9 और बागपत में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 46.5 डिग्री के साथ राजस्थान का बाड़मेर तीसरा और दिल्ली में आयानगर(46.2) चौथा सबसे गर्म इलाका रहा
यह भी पढ़ें : यूपी में 159 साल पुरानी इलाज की इस पद्धति को HC की मंजूरी, न इंजेक्शन, न दवाई, न औषधि...ऐसे होगा इलाज