अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में बुधवार शाम पीएसी जवान का शव नाले में मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल क्षेत्रिय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. मृतक की पहचान अमित कुमार पीएसी जवान के रूप में हुई जो पिछले 10 दिन से लापता चल रहे थे. उनके परिजनों ने बन्नादेवी थाना में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था.
अलीगढ़ बन्नादेवी थाना में नगला कलार इलाके में बुधवार को नाले में एक पीएसी जवान का शव मिला. इसकी पहचान आगरा में तैनात 38वीं बटालियन के पीएसी अमित कुमार रहने वाले बुलंदशहर की गई. जानकारी होने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.