देहरादून: भारत सरकार ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत देश के 12 स्थानों पर औद्योगिक शहर बनाने का फैसला लिया है. जिसके तहत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में स्थित खुरपिया फार्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाना है. खुरपिया फार्म को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से 400 करोड़ रुपए मिलेंगे. जिससे प्रदेश के युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा: उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने खुरपिया इंडस्ट्रियल फार्म की परिकल्पना को लेकर कहा कि खुरपिया में 12 सौ एकड़ भूमि पर डेवलप हो रहे अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर के लिए 410 करोड़ के रूप में लैंड होल्डिंग है. जिसके विकास के लिए केंद्र सरकार से 400 करोड़ रुपए मिलेंगे.इस औद्योगिक शहर में 7 बड़ी मेजर इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी, जिसमें ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्युटिकल आदि कंपनियां हैं. उद्योग सचिव ने कहा कि इससे 70 से 75 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और यह राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिलेगा रोजगार: उन्होंने आगे कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि उत्तराखंड उधम सिंह नगर स्थित खुरपिया को इसके लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि शहर को डेवलप करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीपीआर एप्रूव्ड है और सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इस शहर का निर्माण कार्य 2 से 3 का साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि किच्छा के खुरपिया फार्म पर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने से प्रदेश के युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रदेश सरकार के राजस्व में इजाफा होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश को लेकर जल्द होंगे फैसले, इस अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी