सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर शमलेच बाईपास पर चावल से भरा ट्रक पलट गया. इसके कारण फोरलेन पर एक लेन बंद हो गई है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. यह ट्रक नारायणगढ़ से फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चावल लेकर सोलन आ रहा था.
सोलन एफसीआई के गोदाम में चावलों को उतरना था. जब ट्रक सुबह सोलन से कुछ दूरी पर शमलेच के पास पहुंचा तो आगे चल रही टैंपो ट्रैवलर ने अचानक ब्रेक लगा दी. इसे देखते हुए ट्रक चालक ने ट्रक को दूसरी तरफ के लिए घुमा दिया. इसी दौरान ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ पलट गया. ट्रक में लोड की गई चावल की बोरियां सड़क पर गिर गईं. ट्रक के पलटते ही सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
गाड़ी के मालिक विभु बक्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 3 बजे की घटना है, जब ट्रक के आगे चल रहे टैम्पो ट्रैवलर ने अचानक ब्रेक लगा दी जिसे बचाने के चक्कर मे ट्रक चालक ने ब्रेक लगाई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. फिलहाल घटना में चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.