हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे. वे सबसे पहले हरिद्वार के डाम कोठी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही हरिद्वार में निर्वाचित हुए नए मंडल अध्यक्षों से भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम घोटाले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम का बहुत अच्छा इतिहास नहीं है. उत्तराखंड में इसकी तमाम तरह के अनियमितताएं और भ्रष्टाचार सामने आए थे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा-
'जब मैं मुख्यमंत्री था तो इस संस्था को मैंने उत्तराखंड में ब्लैक लिस्ट किया था. अब इससे कोई भी काम उत्तराखंड सरकार नहीं लेगी, इससे पहले भी जब खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे उस समय भी मैं सरकार में मंत्री था, उस समय भी सवाल उठे थे, मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने इस संस्था को प्रतिबंधित कर दिया था.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम घोटाले के जो जो मामले सामने आए हैं उसमें 5-6 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं. ऐसी संस्थाओं पर बहुत बारीकी से निगाह रखनी चाहिए. ये संस्थाएं राज्य को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं.
बता दें उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कामों में 130 करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए हैं. इस मामले में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में 6 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. अब इन मामलों को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है.
पढे़ं-स्पेशल इंवेस्टिगेशन सेल करेगी UPRNN में ₹130 करोड़ के घोटाले की जांच, देहरादून में 6 मुकदमे दर्ज -