देहरादून: आगामी होली के पर्व पर देहरादून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी है. वर्तमान में 100 से ज्यादा वेटिंग चल रही है. हालांकि, दिल्ली रूट पर यात्रियों को अभी सीट मिलने की गुंजाइश है, लेकिन जल्द ही इस रूट की ट्रेन भी फुल हो सकती है. ऐसे में होली के पर्व पर बाहरी राज्यों के देहरादून में रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री रेलवे टिकट आरक्षण से निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
रेलवे के मुताबिक, हफ्ते में शनिवार की जाने वाली दून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15002) में 8 मार्च को स्लीपर में 106, थर्ड एसी में 86 और सेकंड एसी कोच में 31 वेटिंग है. वहीं, होली के बाद 15 मार्च को स्लीपर में 56, थर्ड एसी में 33 और सेकंड एसी कोच में 12 वेटिंग चल रही है.
हफ्ते में मंगलवार और गुरुवार को जाने वाली दून-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15006) में 11 मार्च को स्लीपर में 96, थर्ड एसी में 29 और सेकंड एसी कोच में 15 वेटिंग चल रही. उसके बाद 13 मार्च को स्लीपर में 59, थर्ड एसी में 23 और सेकंड एसी कोच में 12 वेटिंग है.
रोजाना संचालित होने वाली दून-बनारस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15120) में 12 मार्च को स्लीपर में 94, थर्ड एसी में 45 और सेकंड एसी कोच में 44 वेटिंग है. साथ ही 13 मार्च को स्लीपर में 50, थर्ड एसी में 10 और सेकंड एसी कोच में 05 वेटिंग चल रही है.
हफ्ते में रविवार को गुजरात के ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस में 9 मार्च को स्लीपर में 37, थर्ड एसी में 38 और सेकंड एसी कोच में 18 वेटिंग है. जबकि, 16 मार्च को भी पैक है.
देहरादून से राजस्थान के कोटा जाने वाली दून-कोटा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12402) में 12 मार्च को स्लीपर में 60, थर्ड एसी में 23 और सेकंड एसी कोच में 13 वेटिंग है.
उपासना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12328) 12 मार्च को स्लीपर में 126, थर्ड एसी में 73 और सेकंड एसी कोच में 35 वेटिंग है. साथ ही 13 मार्च को स्लीपर में 50, थर्ड एसी में 25 और सेकंड एसी कोच में 14 वेटिंग है. वहीं, 14 मार्च को स्लीपर में 41, थर्ड एसी में 22 और सेकंड एसी कोच में 10 वेटिंग चल रही है.
दून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14114) में 12 मार्च को स्लीपर में 111, थर्ड एसी में 51 और सेकंड एसी कोच में 28 वेटिंग है. साथ ही 13 मार्च को स्लीपर में 61, थर्ड एसी में 34 और सेकंड एसी कोच में 13 वेटिंग है.
होली के पर्व को लेकर पूर्वांचल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है. साथ ही त्योहार के आसपास की तारीखों में करीब सभी ट्रेनों में भीड़ रहती है. फिलहाल, मुरादाबाद मंडल से विशेष (स्पेशल) ट्रेन चलाने का शेड्यूल नहीं मिला है. - आनंद सिंह, मुख्य आरक्षण अधिकारी, देहरादून रेलवे स्टेशन
ये भी पढ़ें-