देहरादून: 26 फरवरी से विधानसभा बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दून शहर के यातायात को लेकर प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर,बाईपास बैरियर,डिफेंस कॉलोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियर स्थलों पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं.
विधानसभा परिसर में धारा 144 लागू: बता दें कि विधानसभा परिसर में चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चार या उससे अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे. वहीं, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले भाषण करना, नाारेबाजी और लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं.
डायवर्जन प्वाइंट
- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर रोका जाएगा.
- देहरादून से हरिद्वार,ऋषिकेश,टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 6 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा.
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा.
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा,रिस्पना,पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर से ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा.
- प्रत्येक जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे.
- जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा.
- यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजी जाएगी.
- आवश्यकता के अनुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है और डायवर्ट किए गए यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है.
विधानसभा सत्र को लेकर यातायात प्लान तैयार : एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है. इस दौरान जुलूस प्रदर्शन के लिए 7 बैरियर में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और बिना पास के किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-