कुल्लू: हिमाचल में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर चल रहा है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर देश-विदेश से टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. हर जगह पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पिछले दिनों से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. खज्जियार में पंजाब से आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के टकराव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. इसी बीच एक बार फिर कुल्लू में एक पर्यटक पर मणिकर्ण घाटी में होटल कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप लगा है.
मणिकर्ण घाटी के कसोल में हरियाणा के युवक पर होटल के कर्मचारियों ने मारपीट और चाकू से हमला करने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में जरी पुलिस चौकी ने भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने हमले में घायल कर्मचारी का मेडिकल करवाया है. जानकारी के अनुसार निजी होटल में काम करने वाले कर्मचारी लक्ष्मण ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी संतोष और सीताराम के साथ कूड़ा फेंकने के लिए गया था. इसी दौरान कूड़े की बदबू के चलते उसने रास्ते में थूक दिया, लेकिन सामने गेस्ट हाउस में ठहरे हरियाणा के युवक ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और उससे थूकने का कारण पूछने लगा. जवाब में उसने कहा कि कूड़े की बदबू के चलते उसने यह किया है, तो युवक इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं हुआ. उसने गुस्से में आकर चाकू से हमला शुरू कर दिया.
वहीं, आरोपी युवक ने दूसरे कर्मचारी सीताराम के कंधों पर भी हमला किया, जिससे उसे भी चोट आई है. इसके बाद आरोपी ने बेल्ट उतार कर उसके सिर पर मारी और मौके से फरार हो गया. कार्यकारी एसपी खुशाल शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और अब पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह से कानून को अपने हाथों में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।