देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गुरुवार यानि आज के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा और इसलिए प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी धूप देखने को मिलेगी. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा अब कम लग रहा है और दिन में धूप खिल रही है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि पर्वतीय जनपदों में भी मौसम के पूरी तरह साफ रहने और अच्छी धूप निकलने के संकेत मिल रहे हैं. इस तरह राज्य भर में बारिश और बर्फबारी कहीं भी देखने को नहीं मिलेगी. खास बात यह है कि प्रदेश में इसके कारण तापमान भी सामान्य के आसपास ही दिखाई देगा.उत्तराखंड में मैदानी जनपदों से लेकर पर्वतीय जनपदों तक में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है. इसकी वजह प्रदेश घर में बारिश और बर्फबारी का ना होना है.
पढ़ें-मौसम खुलते ही बर्फ से पटे ट्रैकों का रुख करने लगे पर्यटक, ट्रैकर्स से गुलजार हुआ डोडिताल
पिछले लगातार कई दिनों से राज्य भर में मौसम साफ मिल रहा है और इसके चलते फरवरी महीने में ही तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी साफ मौसम से होने जा रही है. हालांकि इसी महीने शुरुआत में कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश भी देखने को मिली थी, जिसके बाद तापमान में कमी आई थी, लेकिन उसके बाद लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश न होने के कारण तापमान भी बढ़ रहा है.भले ही तापमान बढ़ने के कारण ठंड से कुछ राहत लोगों को मिली हो लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण इस बार सर्दी का मौसम सूखा ही निकल रहा है.