ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार के लिए न पड़े भटकना, प्रदेश में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम किए जा रहे शुरू: राजेश धर्माणी - Himachal Modern Curriculum

Modern Curriculum under Technical Education in Himachal: हिमाचल में युवाओं को उद्योगोन्मुखी आधुनिक पाठ्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से अत्याधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं.

Modern Curriculum under Technical Education in Himachal
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया टीसीआईएल प्रशिक्षण केंद्र का दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 2:21 PM IST

शिमला: हिमाचल में युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े, इसके लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से अत्याधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. जिससे इस प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को खलीनी स्थित टीसीआईएल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया.

वर्तमान में इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत रोबोटिक्स, एसक्यूएल, वीबी स्क्रिप्ट, पायथन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न उन्नत पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से प्रायोजित इन पाठ्यक्रमों के 35 प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

संस्थान में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर जताई चिंता

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के युवाओं को उद्योगोन्मुखी आधुनिक पाठ्यक्रमों का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है और रोजगार उपलब्ध करवाने वाले आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकने के बजाय उन्हें रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संस्थान में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण माहौल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

यही नहीं निगम के अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण केन्द्रों का दौरा करने और संस्थानों का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च मानकों को बनाए रखना नितांत आवश्यक है, ताकि प्रशिक्षु गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत कर प्रशिक्षण संबंधी उनके अनुभव भी जानें. इस अवसर पर निगम के महाप्रबंधक नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हड़ताली पटवारी और कानूनगो के रवैये पर सुक्खू सरकार सख्त, सस्पेंड करने की तैयारी, जारी किया ये आदेश

शिमला: हिमाचल में युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े, इसके लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से अत्याधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. जिससे इस प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को खलीनी स्थित टीसीआईएल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी किया.

वर्तमान में इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत रोबोटिक्स, एसक्यूएल, वीबी स्क्रिप्ट, पायथन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न उन्नत पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से प्रायोजित इन पाठ्यक्रमों के 35 प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

संस्थान में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर जताई चिंता

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के युवाओं को उद्योगोन्मुखी आधुनिक पाठ्यक्रमों का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है और रोजगार उपलब्ध करवाने वाले आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकने के बजाय उन्हें रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संस्थान में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण माहौल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

यही नहीं निगम के अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण केन्द्रों का दौरा करने और संस्थानों का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में उच्च मानकों को बनाए रखना नितांत आवश्यक है, ताकि प्रशिक्षु गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत कर प्रशिक्षण संबंधी उनके अनुभव भी जानें. इस अवसर पर निगम के महाप्रबंधक नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हड़ताली पटवारी और कानूनगो के रवैये पर सुक्खू सरकार सख्त, सस्पेंड करने की तैयारी, जारी किया ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.