ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के खिलाफ दर्ज कराई प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट, बोले- न्यायालय पर पूरा भरोसा - Sudhir Sharma complaint against CM

Sudhir Sharma Filed Complaint Against CM Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हर मंच से बागी विधायकों के ₹15-15 करोड़ में बिकने का आरोप लगा रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने आज जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में सीएम सुक्खू के खिलाफ प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है. पढ़िए पूरी खबर...

सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:45 PM IST

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई. कंप्लेंट दर्ज कराने बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सुधीर शर्मा ने कहा, सीएम सुक्खू बार-बार बयान दे रहे हैं कि 9 विधायक ₹15-15 करोड़ में बिके हैं. सीएम ने यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इन विधायकों के सरगना सुधीर शर्मा थे और सुधीर शर्मा को 15 करोड़ से ज्यादा मिले होंगे.

सुधीर शर्मा ने कहा सीएम इस तरह के बेबुनियाद आरोप सार्वजनिक मंचों और मीडिया में लगा रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने आज सीआरपीसी की धारा 199 के अंतर्गत सीएम के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है. उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन उम्मीद नहीं है कि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करेगी. क्योंकि उनसे विश्वास उठ चुका है.

सुधीर शर्मा ने कहा, पुलिस को मुख्यमंत्री के इशारे पर नहीं नाचना चाहिए. सीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत सीधे-सीधे मामला बनता है और उन्हें देश की न्यायपालिका और न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी. अभी तक कुछ ही तथ्य आए हैं और हम सबूतों के साथ बोल रहे हैं.

सुधीर ने कहा, सीएम पर मेरे व्यक्तिगत आरोप नहीं है, मैं तथ्यों और सबूतों के आधार पर जहां-जहां भ्रष्टाचार हुआ है, उसे जनता के सामने उजागर कर रहा हूं. जबकि सीएम व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पहले भी ऐसा होता रहा है, शुरुआत सीएम ने की है, अंत हम करेंगे.

ये भी पढ़ें: "5 साल तक जयराम को नहीं आई धूमल की याद, अब अपने मतलब के लिए लगा रहे समीरपुर के चक्कर"

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई. कंप्लेंट दर्ज कराने बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सुधीर शर्मा ने कहा, सीएम सुक्खू बार-बार बयान दे रहे हैं कि 9 विधायक ₹15-15 करोड़ में बिके हैं. सीएम ने यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इन विधायकों के सरगना सुधीर शर्मा थे और सुधीर शर्मा को 15 करोड़ से ज्यादा मिले होंगे.

सुधीर शर्मा ने कहा सीएम इस तरह के बेबुनियाद आरोप सार्वजनिक मंचों और मीडिया में लगा रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने आज सीआरपीसी की धारा 199 के अंतर्गत सीएम के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है. उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन उम्मीद नहीं है कि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करेगी. क्योंकि उनसे विश्वास उठ चुका है.

सुधीर शर्मा ने कहा, पुलिस को मुख्यमंत्री के इशारे पर नहीं नाचना चाहिए. सीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत सीधे-सीधे मामला बनता है और उन्हें देश की न्यायपालिका और न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी. अभी तक कुछ ही तथ्य आए हैं और हम सबूतों के साथ बोल रहे हैं.

सुधीर ने कहा, सीएम पर मेरे व्यक्तिगत आरोप नहीं है, मैं तथ्यों और सबूतों के आधार पर जहां-जहां भ्रष्टाचार हुआ है, उसे जनता के सामने उजागर कर रहा हूं. जबकि सीएम व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पहले भी ऐसा होता रहा है, शुरुआत सीएम ने की है, अंत हम करेंगे.

ये भी पढ़ें: "5 साल तक जयराम को नहीं आई धूमल की याद, अब अपने मतलब के लिए लगा रहे समीरपुर के चक्कर"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.