धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. इस बार सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को धर्मशाला से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाए कि सीएम सुखविंदर ने संगठन की ऐसी हालत कर दी है कि आज इन्हें ढूंढने से भी कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण आज आम कार्यकर्ताओं का भी सरकार और संगठन से मोहभंग हो गया है.
"संगठन के लोग भी इस बात को जानते हैं कि आज सरकार में तानाशाही चल रही है और ऐसी तानाशाह सरकार का कोई भी व्यक्ति हिस्सा नहीं बनना चाहता. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है और अभी तक कांग्रेस धर्मशाला से अपना प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है. ऐसी स्थिति में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चाहिए कि वह खुद आकर यहां से चुनाव लड़ें. उन्हें अपनी जमीनी हकीकत का पता भी चल जाएगा और मुकाबला भी थोड़ा रोचक हो जाएगा":- सुधीर शर्मा, भाजपा प्रत्याशी, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र
'सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस को नहीं मिल रहा प्रत्याशी'
सुधीर शर्मा ने कहा ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सरकार सत्ता में होने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. इससे बड़ी शर्म की बात किसी भी सीएम के लिए और कुछ नहीं हो सकती. सीएम को चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दें. वैसे भी उपचुनावों के बाद उनकी सरकार जाने वाली है. इससे बेहतर यही है कि वह पहले ही नैतिकता का परिचय देते हुए त्यागपत्र दे दें. लोकसभा की चारों सीटों के अलावा विधानसभा की सभी 6 सीटों पर भाजपा का परचम लहराने वाला है. प्रदेश की जनता मूड बना चुकी है कि तानाशाह सरकार को हर हाल में सत्ता से बाहर करना है.
धर्मशाला कांग्रेस को झटका, कांग्रेस नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा
चुनावों से ठीक पहले धर्मशाला कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष एवं बाघनी-65 की बूथ अध्यक्ष परिणीता थापा और सुरेंद्र धीमान बूथ अध्यक्ष बाघनी-66 , शिव कुमार बीएलए बाघनी-66 अपनी पूरी बूथ कमेटी के साथ सुधीर शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: 52 साल बाद कांग्रेस ने लाहौल स्पीति में उतारा महिला उम्मीदवार, अपने गुरु के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अनुराधा राणा