रांची: महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग में दो गुटों के बीच घटी घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी के विधायकों ने राज्य सरकार और उनके एक मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर सीधा हमला बोला है.
हजारीबाग के बरकट्ठा से भाजपा विधायक अमित यादव ने पूरी घटना को पूर्व प्रायोजित बताते हुए कहा कि सरकार और उसके एक मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रांची से बयान देकर लोगों को भड़काने का काम किया है.
अमित यादव ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर ईचाक में एक पक्षीय कार्रवाई हो रही है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी से पूरे मामले पर दिए गए बयान पर माफी मांगने को कहा है.
पहले भी भड़काऊ बयानबाजी करते रहे हैं मंत्री, हो कार्रवाई -बाबूलाल
वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार में शामिल दो मंत्री पहले भी महाकुंभ को लेकर भड़काऊ बयानबाजी करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी उनकी ही है, मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाये.
आरएसएस, राष्ट्रवादी संगठन यहां प्रशिक्षण लें डॉ इरफान- विधायक प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग से भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हम विधायक होकर भी वैसी भाषा नहीं बोल सकते हैं जैसी भाषा मंत्री इरफान अंसारी बोलते हैं. उन्हें कहां और किस मुद्दे पर क्या बोलना है, इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री को राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस से ट्रेनिंग लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
महाशिवरात्रि के अवसर पर जमशेदपुर, पलामू और पाकुड़ में निकाली गई भव्य शिव बारात, भोलेनाथ बने दूल्हा, भूत-प्रेत बाराती
रांची के पहाड़ी मंदिर और देवघर के बाबा धाम में निकाली गई शिव बारात, भूत-पिशाच सभी हुए शामिल
देशभर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पावन पर्व, 'बोल बम' और 'हर-हर महादेव' के जयकारों से गूंजे शिवालय