ETV Bharat / state

श्रीनगर मेयर ने की बैठक, शुक्रवार नहीं मंगल को बाजार बंद करने की अपील - SRINAGAR MUNICIPAL CORPORATION

व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को लेकर मेयर आरती भंडारी ने की बैठक, अतिक्रमण के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा

SRINAGAR MUNICIPAL CORPORATION
श्रीनगर नगर निगम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 6:36 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:32 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: नगर निगम की मेयर आरती भंडारी ने निगम सभागार में शहर के व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में शहर की व्यापारिक व्यवस्था, अतिक्रमण, पर्यावरण संरक्षण और व्यापारी हितों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की. मेयर ने व्यापारियों से शुक्रवार की जगह मंगलवार को बाजार बंद करने की अपील की, ताकि साप्ताहिक अवकाश का सही प्रबंधन हो सके और बाजार संचालन में सुगमता बनी रहे.

अतिक्रमण हटाने पर सख्ती: मेयर आरती भंडारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकान के बाहर 2.5 फीट की पटरी को किराए पर देने या वहां अस्थायी फड़ (स्टॉल) लगाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा नाली के ऊपर, पटरी पर या उससे आगे पक्का निर्माण करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. नगर निगम इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगा, ताकि बाजार में अव्यवस्था और जाम की समस्या न हो.

व्यापारियों के हितों की रक्षा प्राथमिकता: मेयर ने आश्वासन दिया कि निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी व्यापारियों के साथ बदसलूकी नहीं करेगा. उन्होंने कहा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. निगम के किसी भी कर्मचारी के द्वारा बदसलूकी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

व्यापारियों ने ग्रीन पॉली बैग की रखी मांग: बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम से अनुरोध किया कि वह ग्रीन पॉली बैग छपवाएं. जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. पॉलीथिन पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाया जा सके. व्यापारियों ने कहा यह कदम न केवल शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दो निशानेबाजों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए हुआ चयन

श्रीनगर गढ़वाल: नगर निगम की मेयर आरती भंडारी ने निगम सभागार में शहर के व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में शहर की व्यापारिक व्यवस्था, अतिक्रमण, पर्यावरण संरक्षण और व्यापारी हितों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की. मेयर ने व्यापारियों से शुक्रवार की जगह मंगलवार को बाजार बंद करने की अपील की, ताकि साप्ताहिक अवकाश का सही प्रबंधन हो सके और बाजार संचालन में सुगमता बनी रहे.

अतिक्रमण हटाने पर सख्ती: मेयर आरती भंडारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकान के बाहर 2.5 फीट की पटरी को किराए पर देने या वहां अस्थायी फड़ (स्टॉल) लगाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा नाली के ऊपर, पटरी पर या उससे आगे पक्का निर्माण करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. नगर निगम इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगा, ताकि बाजार में अव्यवस्था और जाम की समस्या न हो.

व्यापारियों के हितों की रक्षा प्राथमिकता: मेयर ने आश्वासन दिया कि निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी व्यापारियों के साथ बदसलूकी नहीं करेगा. उन्होंने कहा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा. निगम के किसी भी कर्मचारी के द्वारा बदसलूकी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

व्यापारियों ने ग्रीन पॉली बैग की रखी मांग: बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम से अनुरोध किया कि वह ग्रीन पॉली बैग छपवाएं. जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. पॉलीथिन पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाया जा सके. व्यापारियों ने कहा यह कदम न केवल शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दो निशानेबाजों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए हुआ चयन

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.