चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ग्रामीणों से जुड़ने के अभियान के तहत अब बंदगांव के कुदाद्दी गांव पहुंचा. शनिवार को यहां प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल व हॉकी मैच का आयोजन करवाया गया. जिसमें ग्रामीण बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही प्रशासन ने इन नन्हें खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.
पश्चिमी सिंहभूम जिला में बंदगांव प्रखंड के साबंनियां पंचायत के कुदाद्दी गांव में आयोजित हॉकी मैच का उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीसी और एसपी के आगमन के बाद बंदगांव के स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से उनका स्वागत व अभिनंदन किया.
इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में शामिल स्थानीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पित रहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खेल प्रतिभा छुपी हुई है, जिसे निखारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी के परिपेक्ष्य से जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जा रहा है.
वहीं इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर विजयी खिलाड़ियों को अधिकारियों के हाथों से सम्मानित किया गया. इस दौरान आला अधिकारियों ने खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. इस अवसर पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा सहित बंदगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- सीएम के आदेश पर प्रशासन पहुंचा असुरा गांव, बेसहारा बच्चों की पढ़ाई और पोषण की व्यवस्था हुई सुनिश्चित - CM HEMANT SOREN
इसे भी पढ़ें- द कोल्हान वॉर: नक्सलियों के शिकार पर निकले गांव वाले, बैकफुट पर आए दहशतगर्द - VILLAGERS KILLING NAXALITES
इसे भी पढे़ं- पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में जिला प्रशासन की दस्तक, कहा- नक्सलियों के शवों को ढूंढा जा रहा है - NAXALITES MURDER