ETV Bharat / state

ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, जुटेंगे 20 हजार से ज्यादा साधक, जया किशोरी भी होंगी शामिल - INTERNATIONAL YOGA FESTIVAL 2025

ऋषिकेश में जुटेंगे देश विदेश के योग साधक, अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में जया किशोरी समेत कई शख्सियत होंगी शामिल, 1 मार्च से 7 चलेगा महोत्सव

INTERNATIONAL YOGA FESTIVAL 2025
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव (फाइल फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 7:22 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:28 PM IST

ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की शुरुआत होने जा रही है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे तो वहीं सात दिवसीय इस महोत्सव में 20 हजार से ज्यादा योग साधकों के जुटने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में धर्म, अध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं एवं योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा. वहीं, महोत्सव में कथा वाचक जया किशोरी भी शामिल होंगी.

ये शख्सियत होंगी शामिल: गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि जीएमवीएन (GMVN) और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 20 हजार से ज्यादा योग साधक और प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी आत्मस्वरूप, आचार्य बालकृष्ण, कथा वाचक जया किशोरी, अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा.

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

इसके अलावा रोजाना शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही अलग-अलग सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगिनी उषा माता, योगी अभिषेक सोती, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. अर्पिता नेगी, योगिनी उर्मिला पांडेय और मेघा चौधरी भी लेक्चर देंगी. रोजाना देश-विदेश के योगाचार्यों की ओर से साधकों और योग प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराए जाएंगे.

तीन दशक से लगातार चल रहा आयोजन: ऋषिकेश में तीन दशक से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि बीते साल 42 देशों के 890 विदेशी मेहमानों ने प्रतिभाग किया था. इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. योग महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं.

इस वेबसाइट करा सकते हैं पंजीकरण: इच्छुक साधक वेबसाइट https://gmvnonline.com पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार योग महोत्सव को ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसलिए महोत्सव से पहले और बाद में आयोजन स्थल एवं गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा.

सदियों से ऋषिकेश योग की भूमि रही है. यही वजह है कि देश-विदेश के योग साधक ऋषिकेश खींचे चले आते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान में भी योग की अहम भूमिका है. इसलिए सरकार ऋषिकेश में योग गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रही है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव इसी दिशा में एक कदम है. - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 की शुरुआत होने जा रही है. जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे तो वहीं सात दिवसीय इस महोत्सव में 20 हजार से ज्यादा योग साधकों के जुटने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में धर्म, अध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं एवं योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा. वहीं, महोत्सव में कथा वाचक जया किशोरी भी शामिल होंगी.

ये शख्सियत होंगी शामिल: गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि जीएमवीएन (GMVN) और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 20 हजार से ज्यादा योग साधक और प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी आत्मस्वरूप, आचार्य बालकृष्ण, कथा वाचक जया किशोरी, अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा.

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

इसके अलावा रोजाना शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही अलग-अलग सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगिनी उषा माता, योगी अभिषेक सोती, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. अर्पिता नेगी, योगिनी उर्मिला पांडेय और मेघा चौधरी भी लेक्चर देंगी. रोजाना देश-विदेश के योगाचार्यों की ओर से साधकों और योग प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराए जाएंगे.

तीन दशक से लगातार चल रहा आयोजन: ऋषिकेश में तीन दशक से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि बीते साल 42 देशों के 890 विदेशी मेहमानों ने प्रतिभाग किया था. इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. योग महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं.

इस वेबसाइट करा सकते हैं पंजीकरण: इच्छुक साधक वेबसाइट https://gmvnonline.com पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार योग महोत्सव को ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसलिए महोत्सव से पहले और बाद में आयोजन स्थल एवं गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा.

सदियों से ऋषिकेश योग की भूमि रही है. यही वजह है कि देश-विदेश के योग साधक ऋषिकेश खींचे चले आते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान में भी योग की अहम भूमिका है. इसलिए सरकार ऋषिकेश में योग गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रही है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव इसी दिशा में एक कदम है. - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.