ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में की गई विशेष पूजा, रुद्रप्रयाग के मठों में भी प्रार्थनाएं - Attack on Hindus in Bangladesh - ATTACK ON HINDUS IN BANGLADESH

Violence in Bangladesh, Attack on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर हर कोई चिंतित है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के सभी मंदिरों में हिंदुओं की रक्षा के लिए दुआएं मांगी गई. बदरीनाथ, केदारनाथ, तुंगनाथ सहित अन्य मठ-मंदिरों में इसके लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई.

ATTACK ON HINDUS IN BANGLADESH
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में की गई विशेष पूजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 1:40 PM IST

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में की गई विशेष पूजा (ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की रक्षा की कामना को लेकर बदरीनाथ व केदारनाथ समेत कई प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने और हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर जिहादी तत्वों द्वारा हो रहे जुल्मों पर चिंता व्यक्त करते हुए उनकी सुरक्षा की कामना की. साथ ही उन्होंने सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने के निर्देश जारी किये थे. इस क्रम में विभिन्न मंदिरों में पूजा कर बांग्लादेशी हिन्दुओं के सुरक्षित व शान्ति पूर्ण जीवन के लिए प्रार्थना की गयी.

केदारनाथ में किया गया महामृत्युंजय पाठ: केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला व वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ का जाप किया. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे. कालीमठ में मां काली की पूजा-अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं के जीवन पर आये संकट मिटाने की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित तथा वेदपाठी रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे.

तुंगनाथ/त्रिजुगीनारायण में पूजा अर्चना: तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान तुंगनाथ का जलाभिषेक किया गया तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रबंधक बलबीर नेगी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी आदि मौजूद रहे. त्रियुगीनारायण मंदिर में भी भगवान त्रिजुगीनारायण की पूजा अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी.

बदरीनाथ धाम में विशेष प्रार्थना: बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया द्वितीय केदार मद्महेश्वर सहित विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, सीता माता मंदिर चांई जोशीमठ, गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, मां चंद्रबदनी मंदिर देहरादून में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से निजात दिलाने को लेकर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से रक्षा के लिए भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की.

पढ़ें- बांग्लादेश में राजनीतिक संकट का क्या है कारण? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ - Political Crisis in Bangladesh

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में की गई विशेष पूजा (ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की रक्षा की कामना को लेकर बदरीनाथ व केदारनाथ समेत कई प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने और हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर जिहादी तत्वों द्वारा हो रहे जुल्मों पर चिंता व्यक्त करते हुए उनकी सुरक्षा की कामना की. साथ ही उन्होंने सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने के निर्देश जारी किये थे. इस क्रम में विभिन्न मंदिरों में पूजा कर बांग्लादेशी हिन्दुओं के सुरक्षित व शान्ति पूर्ण जीवन के लिए प्रार्थना की गयी.

केदारनाथ में किया गया महामृत्युंजय पाठ: केदारनाथ धाम में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला व वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ का जाप किया. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे. कालीमठ में मां काली की पूजा-अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं के जीवन पर आये संकट मिटाने की प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित तथा वेदपाठी रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे.

तुंगनाथ/त्रिजुगीनारायण में पूजा अर्चना: तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान तुंगनाथ का जलाभिषेक किया गया तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर प्रबंधक बलबीर नेगी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी आदि मौजूद रहे. त्रियुगीनारायण मंदिर में भी भगवान त्रिजुगीनारायण की पूजा अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी.

बदरीनाथ धाम में विशेष प्रार्थना: बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया द्वितीय केदार मद्महेश्वर सहित विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, सीता माता मंदिर चांई जोशीमठ, गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, मां चंद्रबदनी मंदिर देहरादून में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से निजात दिलाने को लेकर पूजा-अर्चना की गयी. वहीं बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से रक्षा के लिए भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की.

पढ़ें- बांग्लादेश में राजनीतिक संकट का क्या है कारण? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ - Political Crisis in Bangladesh

Last Updated : Aug 14, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.