ETV Bharat / state

हिमाचल के एसपी दंपति: पहले पति को कुल्लू में सौंपा कार्यभार, फिर पत्नी ने मंडी में ज्वाइन की ड्यूटी - साक्षी वर्मा

Himachal SP Couple: ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं, जब पति पत्नी एक ही पद पर कार्यरत हो और एक-दूसरे को अपना कार्यभार सौंपे. साक्षी वर्मा ने एसपी कुल्लू के तौर पर अपना पदभार अपने पति डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को सौंपा. इसके बाद डॉ. कार्तिकेयन पत्नी साक्षी वर्मा को ज्वाइनिंग करवाने के लिए मंडी पहुंचे.

Himachal SP Couple
Himachal SP Couple
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:35 AM IST

मंडी: देशभर में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां पर दंपत्ति एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर एक जैसे ही पदों पर सेवाएं भी देते आए हैं और दे रहे हैं, लेकिन ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं जहां दंपत्ति ही एक-दूसरे को कार्यभार सौंपते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब आईपीएस साक्षी वर्मा ने अपने ही आईपीएस पति डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को अपना कार्यभार सौंपा.

दरअसल हाल ही में प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें इस दंपति के तबादला आदेश भी शामिल थे. डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे तो उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू के पद पर कार्यरत थी. सरकार ने डॉ. कार्तिकेयन को एसपी कुल्लू के पद पर और उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा को एसपी मंडी के पद पर तैनाती दी. शुक्रवार को डॉ. कार्तिकेयन कुल्लू पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी से कार्यभार लेने के बाद पत्नी को ज्वाइनिंग करवाने के लिए मंडी पहुंचे. अपने पति की मौजूदगी में यहां साक्षी वर्मा ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाला. अब दंपति एक साथ लगते जिलों में बतौर एसपी अपनी-अपनी सेवाएं देंगे.

दोनों 2014 बैच के IPS अधिकारी: बता दें कि दोनों पति-पत्नी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. कुल्लू से पहले साक्षी वर्मा किन्नौर की एसपी भी रह चुकी हैं और शिमला के एएसपी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसके अलावा सुंदरनगर में बतौर प्रोबेशनर अधिकारी काम कर चुकी हैं. वहीं, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन बिलासपुर से पहले ऊना और हमीरपुर के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वह एसपी विजिलेंस मंडी के पद पर भी अपनी तैनात रह चुके हैं. कार्तिकेयन पहले केरल कैडर में थे. केरल कैडर में 5 साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर चुना और अब प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं: सुक्खू सरकार ने किया 19 आईएएस का तबादला, सीएम सुक्खू ने अमरजीत सिंह को दी हमीरपुर की कमान

मंडी: देशभर में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां पर दंपत्ति एक ही समय में अलग-अलग स्थानों पर एक जैसे ही पदों पर सेवाएं भी देते आए हैं और दे रहे हैं, लेकिन ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं जहां दंपत्ति ही एक-दूसरे को कार्यभार सौंपते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब आईपीएस साक्षी वर्मा ने अपने ही आईपीएस पति डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को अपना कार्यभार सौंपा.

दरअसल हाल ही में प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें इस दंपति के तबादला आदेश भी शामिल थे. डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन एसपी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे तो उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा एसपी कुल्लू के पद पर कार्यरत थी. सरकार ने डॉ. कार्तिकेयन को एसपी कुल्लू के पद पर और उनकी धर्मपत्नी साक्षी वर्मा को एसपी मंडी के पद पर तैनाती दी. शुक्रवार को डॉ. कार्तिकेयन कुल्लू पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी से कार्यभार लेने के बाद पत्नी को ज्वाइनिंग करवाने के लिए मंडी पहुंचे. अपने पति की मौजूदगी में यहां साक्षी वर्मा ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाला. अब दंपति एक साथ लगते जिलों में बतौर एसपी अपनी-अपनी सेवाएं देंगे.

दोनों 2014 बैच के IPS अधिकारी: बता दें कि दोनों पति-पत्नी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. कुल्लू से पहले साक्षी वर्मा किन्नौर की एसपी भी रह चुकी हैं और शिमला के एएसपी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसके अलावा सुंदरनगर में बतौर प्रोबेशनर अधिकारी काम कर चुकी हैं. वहीं, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन बिलासपुर से पहले ऊना और हमीरपुर के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वह एसपी विजिलेंस मंडी के पद पर भी अपनी तैनात रह चुके हैं. कार्तिकेयन पहले केरल कैडर में थे. केरल कैडर में 5 साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर चुना और अब प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं: सुक्खू सरकार ने किया 19 आईएएस का तबादला, सीएम सुक्खू ने अमरजीत सिंह को दी हमीरपुर की कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.