गाजीपुर : गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी और निवर्तमान बसपा सांसद अफजाल अंसारी का टिकट कटने की अफवाहों ने जोर पकड़ा है. इस पर अफजाल अंसारी ने अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत में कहा कि जिससे लोग डरते हैं, उसके खिलाफ तमाम साजिश करते हैं. यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा को पता है कि उनका ये नारा लोगों के गले नहीं उतर रहा है.
अफजाल अंसारी ने कहा कि फर्जी केस में मुझे दोषी करार देकर 4 साल की सजा सुना दी गई. मामले में उच्च न्यायालय ने जमानत दी. सजा को स्थगित भी किया. मेरी संसद सदस्यता भी बहाल कर दी गई. मुख्तार अंसारी की जहर देकर हत्या की गई. जो लोग इसमें शामिल रहे हैं, आगे जांच होगी, सबका पर्दाफाश होगा. मेरे पास पुख्ता सबूत हैं. यह घटना इस सरकार के पतन का बहुत बड़ा कारण बनेगी.
सपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश की सरकार बेनकाब हो चुकी है. अपने विरोधियों को जेल में डलवा रही है. जब तक हमारा समय पूरा नहीं होगा, कोई हमारा बाल बांका भी नहीं कर सकता. मुख्तार के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था, उसका इलाज भी नहीं किया गया. इस तरह के कुकर्म करने वालों का भी दिन पूरा होगा. कंस को भी यही घमंड था कि हम अपने विरोध करने वाले सारे लोगों को मार डालेंगे, लेकिन उसका भी अंत हुआ.
बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के नंदवंश के विनाश वाले बयान पर अफजाल ने कहा कि वह नाश करने वाले लोग हैं, ध्वस्त करना, मिट्टी में मिलाना, ये यही जानते हैं, निर्माण करना नहीं जानते हैं. सपा प्रत्याशी ने कहा कि चाणक्य ने कहा था जिसकी औलाद न हो उसको कभी राजा न बनाना. दुर्भाग्य यह है कि जो यूपी में हैं, और जो दिल्ली में बैठे हैं, दोनों बेऔलाद हैं. इसलिए ये औलाद का दर्द नहीं जानते हैं. 4 जून को सत्ता का पतन होना निश्चित है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे