सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. बुधवार देर रात बैंयापुर-ककरोई रोड पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और संदिग्धों को सरेंडर करने का आदेश दिया, लेकिन बदमाशों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल: पुलिस ने अपनी सुरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान भठगांव गांव के लक्ष्य के रूप में हुई. उसे तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके से दो अन्य बदमाशों, शुभम (भठगांव) और रौनक (ककरोई) को भी हिरासत में ले लिया. तीनों के कब्जे से एक देसी तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई.
रंगदारी और लूट के आरोप: पुलिस जांच में पता चला कि ये बदमाश सिटी थाना क्षेत्र के एक मिठाई दुकान संचालक से रंगदारी मांग रहे थे. दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा, इन पर इलाके में लूटपाट की घटनाओं में भी शामिल होने का संदेह है. स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम नियमित गश्त पर थी, तभी यह ऑपरेशन सफल हुआ.
आगे की जांच जारी: पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर धनखड़ ने कहा कि बदमाशों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इस मुठभेड़ से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की सख्ती साफ झलकती है.