ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति में 24 घंटे से भारी बर्फबारी जारी, घाटी की 165 सड़कें बंद, 53 ट्रांसफार्मर ठप - HIMACHAL WEATHER UPDATE

लाहौल-स्पीति में बीते 24 घंटे से बर्फबारी हो रही है. जिले में 165 सड़कें समेत 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं.

SNOWFALL IN LAHAUL SPITI
लाहौल-स्पीति मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 1:52 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 2:18 PM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीते 24 घंटे से बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. लाहौल स्पीति की 165 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे से बंद पड़ी है. इसके अलावा 53 बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं. बिजली न होने के चलते ग्रामीण इलाकों में लोगों को अब खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

4 से 5 फीट तक बर्फबारी

वीरवार को भी लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी रहा. घाटी के कई इलाकों में 4 फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फबारी हुई है. हालांकि लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा लोगों को पेयजल व बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आसमान से हो रही बर्फबारी के चलते कर्मचारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी (ETV Bharat)

सभी शिक्षण संस्थान बंद

वहीं, वीरवार को भी भारी बर्फबारी होता देख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके अलावा लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि मौसम खराब होने की स्थिति में वह अपने घरों में ही रहे. क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा घाटी के विभिन्न इलाकों में हिमखंड गिरने का भी खतरा बताया गया है.

ठंड की चपेट में प्रदेश

पर्यटन नगरी मनाली से भी नेहरू कुंड तक गाड़ियों को भेजा जा रहा है. मनाली के सोलंग नाला, पलचान, कोठी में भी बीते दिन से बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते ऊपरी इलाके भी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 4 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जबकि 28 फरवरी तक प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.

"लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. जो आने वाले कृषि, बागवानी सीजन के लिए संजीवनी का काम करेगी. इसके अलावा घाटी में सड़कों को भी खोलने का प्रयास किया जा रहा है और मौसम साफ होने के बाद बिजली व्यवस्था को भी ठीक किया जाएगा." - राहुल कुमार, डीसी, लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जब भोलेनाथ से टकराई थी ब्यास की लहरें, टस से मस नहीं हुआ था मंडी का 'केदारधाम'

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीते 24 घंटे से बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. लाहौल स्पीति की 165 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही 24 घंटे से बंद पड़ी है. इसके अलावा 53 बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं. बिजली न होने के चलते ग्रामीण इलाकों में लोगों को अब खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

4 से 5 फीट तक बर्फबारी

वीरवार को भी लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी रहा. घाटी के कई इलाकों में 4 फीट से लेकर 5 फीट तक बर्फबारी हुई है. हालांकि लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा लोगों को पेयजल व बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आसमान से हो रही बर्फबारी के चलते कर्मचारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी (ETV Bharat)

सभी शिक्षण संस्थान बंद

वहीं, वीरवार को भी भारी बर्फबारी होता देख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके अलावा लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि मौसम खराब होने की स्थिति में वह अपने घरों में ही रहे. क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा घाटी के विभिन्न इलाकों में हिमखंड गिरने का भी खतरा बताया गया है.

ठंड की चपेट में प्रदेश

पर्यटन नगरी मनाली से भी नेहरू कुंड तक गाड़ियों को भेजा जा रहा है. मनाली के सोलंग नाला, पलचान, कोठी में भी बीते दिन से बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते ऊपरी इलाके भी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 4 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. जबकि 28 फरवरी तक प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.

"लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. जो आने वाले कृषि, बागवानी सीजन के लिए संजीवनी का काम करेगी. इसके अलावा घाटी में सड़कों को भी खोलने का प्रयास किया जा रहा है और मौसम साफ होने के बाद बिजली व्यवस्था को भी ठीक किया जाएगा." - राहुल कुमार, डीसी, लाहौल स्पीति

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जब भोलेनाथ से टकराई थी ब्यास की लहरें, टस से मस नहीं हुआ था मंडी का 'केदारधाम'
Last Updated : Feb 27, 2025, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.