ETV Bharat / state

सिवान में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात प्रमोद यादव को मारी गोली - ENCOUNTER IN SIWAN

सिवान में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. जहां दर्जनों कांड में वांछित अपराधी गोली लगने से घायल हो गया.

encounter in Siwan
सिवान में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 12:30 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 2:41 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ एक अपराधी घायल हो गया है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन्दौली गांव में एक अपराधी प्रमोद यादव भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ अपने साथियों को लेकर वहां पर छिपा हुआ है. वो कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक था.

पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बीती देर रात एसआईटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर इंदौली गांव छापेमारी कर दी. इस दौरान अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसने पुलिस से अपने घर पर भारी संख्या में हथियार छिपाकर रखे जाने की बात बताई, जिस पर पुलिस उसे अपने साथ उसके घर लेकर पहुंच गई. घर पर अपराधी प्रमोद यादव ने छिपाकर रखे हथियार से मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अपराधी प्रमोद यादव को पैर में गोली लगी है.

सिवान में मुठभेड़ (ETV Bharat)

प्रमोद यादव पर दर्ज है दर्जनों कांड: बता दें कि बीती रात पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी, जिसमें प्रमोद यादव के पैर में गोली लगी है. प्रमोद यादव पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव का आसपास के क्षेत्र में काफी दहशत बना हुआ था और यह पुलिस के लिए सर दर्द भी था.

क्या कहती है पुलिस: फिलहाल घायल प्रमोद यादव का सिवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि उसके पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद किया गया है. प्रमोद यादव और पुलिस के भिड़ंत के पूरे मामले पर महाराजगंज के एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया है.

"हम लोग गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को पकड़ने गए थे. जिसमें गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव के क्रम में उसे गोली पैर में लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से कई अवैध हथियार जब्त किये गए हैं."- राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ, महाराजगंज

पढ़ें-STF ने कुख्यात प्रमोद यादव को मुठभेड़ में किया ढेर, 3 लाख था इनाम - Bihar STF - BIHAR STF

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ एक अपराधी घायल हो गया है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन्दौली गांव में एक अपराधी प्रमोद यादव भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ अपने साथियों को लेकर वहां पर छिपा हुआ है. वो कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक था.

पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़: गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बीती देर रात एसआईटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर इंदौली गांव छापेमारी कर दी. इस दौरान अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसने पुलिस से अपने घर पर भारी संख्या में हथियार छिपाकर रखे जाने की बात बताई, जिस पर पुलिस उसे अपने साथ उसके घर लेकर पहुंच गई. घर पर अपराधी प्रमोद यादव ने छिपाकर रखे हथियार से मौका देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अपराधी प्रमोद यादव को पैर में गोली लगी है.

सिवान में मुठभेड़ (ETV Bharat)

प्रमोद यादव पर दर्ज है दर्जनों कांड: बता दें कि बीती रात पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी, जिसमें प्रमोद यादव के पैर में गोली लगी है. प्रमोद यादव पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव का आसपास के क्षेत्र में काफी दहशत बना हुआ था और यह पुलिस के लिए सर दर्द भी था.

क्या कहती है पुलिस: फिलहाल घायल प्रमोद यादव का सिवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि उसके पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद किया गया है. प्रमोद यादव और पुलिस के भिड़ंत के पूरे मामले पर महाराजगंज के एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया है.

"हम लोग गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को पकड़ने गए थे. जिसमें गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव के क्रम में उसे गोली पैर में लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से कई अवैध हथियार जब्त किये गए हैं."- राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ, महाराजगंज

पढ़ें-STF ने कुख्यात प्रमोद यादव को मुठभेड़ में किया ढेर, 3 लाख था इनाम - Bihar STF - BIHAR STF

Last Updated : Feb 27, 2025, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.