ETV Bharat / state

विधवा महिला के साथ लाखों रुपये का फ्रॉड, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये बरामद - Sirsa Cyber ​​Fraud

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 6:17 PM IST

Sirsa Cyber ​​Fraud: सिरसा में साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये समेत चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है.

Sirsa Cyber ​​Fraud
Sirsa Cyber ​​Fraud (ईटीवी भारत सिरसा)
Sirsa Cyber ​​Fraud (ईटीवी भारत सिरसा)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सिरसा साइबर पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक विधवा महिला को अपना शिकार बनाया और महिला से करीब 55 लाख रुपये हड़प लिए. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

महिला से लाखों रुपये का फ्रॉड: मामला बीमा फ्रॉड का बताया जा रहा है. जहां आरोपियों ने पीड़ित महिला को कई तरह का लालच दिया और लाखों का फ्रॉड किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों से पीड़िता ने 40 हजार रुपये का बीमा करवाया था. जिसके बाद से ही इन लोगों ने महिला को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

रिमांड पर आरोपी: वहीं, पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली है. थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों का रिमांड लेकर बाकी राशि भी बरामद की जाएगी. साथ ही उनके अन्य आरोपी साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है किसी भी शख्स को मोबाइल फोन पर अपने पर्सनल दस्तावेजों की जानकारी साझा न करे.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से चुलकना धाम जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 25 घायल - Road accident in Panipat

ये भी पढ़ें: सोनीपत करंट से तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, हाईवोल्टेज करंट लगने से हुआ हादसा

Sirsa Cyber ​​Fraud (ईटीवी भारत सिरसा)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पहले सिरसा साइबर पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक विधवा महिला को अपना शिकार बनाया और महिला से करीब 55 लाख रुपये हड़प लिए. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

महिला से लाखों रुपये का फ्रॉड: मामला बीमा फ्रॉड का बताया जा रहा है. जहां आरोपियों ने पीड़ित महिला को कई तरह का लालच दिया और लाखों का फ्रॉड किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों से पीड़िता ने 40 हजार रुपये का बीमा करवाया था. जिसके बाद से ही इन लोगों ने महिला को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर साइबर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

रिमांड पर आरोपी: वहीं, पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली है. थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों का रिमांड लेकर बाकी राशि भी बरामद की जाएगी. साथ ही उनके अन्य आरोपी साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है किसी भी शख्स को मोबाइल फोन पर अपने पर्सनल दस्तावेजों की जानकारी साझा न करे.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से चुलकना धाम जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 25 घायल - Road accident in Panipat

ये भी पढ़ें: सोनीपत करंट से तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर, हाईवोल्टेज करंट लगने से हुआ हादसा

Last Updated : Jun 18, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.