ETV Bharat / state

उत्तर भारत की कठिनतम धार्मिक यात्रा को हरी झंडी, सुबह तड़के श्रीखंड महादेव के लिए रवाना हुआ पहला जत्था - Shrikhand Mahadev Yatra 2024 - SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024

Shrikhand Mahadev Yatra in Himachal: उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्रा को आज हरी झंडी देकर रवाना कर दिया गया है. श्रीखंड महादेव यात्रा 27 जुलाई तक जारी रहेगी. प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं.

SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024
श्रीखंड महादेव यात्रा अधिकारिक रूप से शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 2:23 PM IST

रामपुर: उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार और महादेव के पंच कैलाशों में से एक श्रीखंड महादेव की यात्रा आज अधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. आज से 27 जुलाई तक श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा की जाएगी. आज सुबह यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया.

सुबह 5 बजे पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी

आज अधिकारिक तौर पर श्रीखंड महादेव की यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. सुबह करीब 5 बजे डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने 70 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को महादेव के पवित्र धाम श्रीखंड कैलाश पर्वत के लिए रवाना किया. 8 बजे तक करीब 1100 शिव भक्त श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए बेस कैंप से रवाना हुए.

SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024
सुबह 5 बजे यात्रा के लिए रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था (ETV Bharat)

सभी बेस कैंप पर रेस्क्यू टीमें तैनात

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. यात्रा से पहले श्रीखंड महादेव के लिए रास्ते बनाकर तैयार किए गए हैं और रास्ते में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान हर बेस पर पुलिस, रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम, रेवेन्यू टीमें तैनात की गई हैं. इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में मादक पदार्थों का सेवन न करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.

SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024
डीसी कुल्लू ने श्रद्धालुओं को परोसा लंगर (ETV Bharat)

13 जुलाई को ही बेस कैंप पहुंची डीसी कुल्लू

वहीं, यात्रा के शुभारंभ के लिए बीते रोज 13 जुलाई को यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश जाओं, बड़ींगचा से 3 किलोमीटर पैदल चलकर देर शाम बेस कैंप सिंह गाड़ पहुंची. बेस कैंप सिंह गाड़ में डीसी कुल्लू ने श्रीखंड सेवा समिति के पंडाल में शिव भक्तों के साथ संध्याकाल की शिव आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से लंगर का भी उद्घाटन किया और भक्तों को अपने हाथों से लंगर परोसा.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही श्रीखंड महादेव की यात्रा, अब तक इतने लोग करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढे़ं: सबसे कठिन धार्मिक यात्रा होने वाली है शुरू, श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रामपुर: उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार और महादेव के पंच कैलाशों में से एक श्रीखंड महादेव की यात्रा आज अधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. आज से 27 जुलाई तक श्रीखंड महादेव के लिए यात्रा की जाएगी. आज सुबह यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया.

सुबह 5 बजे पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी

आज अधिकारिक तौर पर श्रीखंड महादेव की यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. सुबह करीब 5 बजे डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने 70 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को महादेव के पवित्र धाम श्रीखंड कैलाश पर्वत के लिए रवाना किया. 8 बजे तक करीब 1100 शिव भक्त श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए बेस कैंप से रवाना हुए.

SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024
सुबह 5 बजे यात्रा के लिए रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था (ETV Bharat)

सभी बेस कैंप पर रेस्क्यू टीमें तैनात

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. यात्रा से पहले श्रीखंड महादेव के लिए रास्ते बनाकर तैयार किए गए हैं और रास्ते में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान हर बेस पर पुलिस, रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम, रेवेन्यू टीमें तैनात की गई हैं. इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में मादक पदार्थों का सेवन न करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.

SHRIKHAND MAHADEV YATRA 2024
डीसी कुल्लू ने श्रद्धालुओं को परोसा लंगर (ETV Bharat)

13 जुलाई को ही बेस कैंप पहुंची डीसी कुल्लू

वहीं, यात्रा के शुभारंभ के लिए बीते रोज 13 जुलाई को यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश जाओं, बड़ींगचा से 3 किलोमीटर पैदल चलकर देर शाम बेस कैंप सिंह गाड़ पहुंची. बेस कैंप सिंह गाड़ में डीसी कुल्लू ने श्रीखंड सेवा समिति के पंडाल में शिव भक्तों के साथ संध्याकाल की शिव आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से लंगर का भी उद्घाटन किया और भक्तों को अपने हाथों से लंगर परोसा.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही श्रीखंड महादेव की यात्रा, अब तक इतने लोग करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढे़ं: सबसे कठिन धार्मिक यात्रा होने वाली है शुरू, श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Last Updated : Jul 14, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.