कानपुर: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. सीसामऊ थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से ग्राहक ने बीते दिनों जूता खरीदा था. दुकानदार द्वारा जूते की क्वालिटी को लेकर गारंटी भी दी गई थी. गारंटी के बावजूद भी कुछ दिनों बाद जूता फट गया. इसके बाद ग्राहक जब दुकान पर जूता बदलने के लिए पहुंचा तो दुकानदार ने अभद्रता करते हुए मारपीट की. ग्राहक ने सीसामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले राजीव कुमार दुबे में सीसामऊ स्थित एक दुकान से 6 जनवरी को एक जोड़ी जूता खरीदा था. उनका कहना है कि कुछ ही दिनों के अंदर जूता फट गया. जिसके बाद वह 17 जनवरी को जूता वापस करने के लिए फुटवियर शॉप पर पहुंचे. जिस पर दुकान मालिक ने उन्हें 2 महीने के बाद जूता वापस करने के लिए कहा था. पीड़ित का कहना है कि करीब 2 महीने बाद वह 15 मार्च को दोबारा से फुटवियर शॉप पर जूता वापस करने के लिए पहुंचे थे. इस पर दुकान मालिक ने उनके साथ अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए जूता वापस करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहन फुटवियर के मालिक, उनके बेटे व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-आजम खान को एक और मामले में सजा; डूंगरपुर प्रकरण में रामपुर कोर्ट ने सुनाई 7 साल कैद