ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कई LIU इंस्पेक्टर इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट - Uttarakhand LIU Inspector transfer - UTTARAKHAND LIU INSPECTOR TRANSFER

Uttarakhand LIU Inspector transfer उत्तराखंड पुलिस विभाग की अभिसूचना यूनिट में कई इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं. ये तबादले लंबे समय से रुके हुए थे.

CONCEPT IMAGE
कॉन्सेप्ट इमेज (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 7:40 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद अब शासन में हर स्तर पर तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज पुलिस विभाग की अभिसूचना यूनिट (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट-LIU) में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. एलआईयू में ये तबादले गढ़वाल से कुमाऊं तक हुए हैं. इन तबादलों में कई अधिकारियों को बड़ा चार्ज भी मिला है.

Uttarakhand LIU Inspector transfer
उत्तराखंड में एलआईयू इंस्पेक्टरों के तबादले (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE DEPARTMENT)

सोमवार 24 जून को 39 एलआईयू अधिकारी/कर्मियों के तबादलों की सूची जारी हुई. एलआईयू में हुए यह तबादले लंबे समय से रुके हुए थे. बीते दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की वजह से भी इन तबादलों को रोका गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी विभागों में तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में आने वाले दिनों में और भी बड़े पैमाने पर तबादले होंगे. इतना ही नहीं, कई जिलों के जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को भी इधर से उधर राज्य सरकार कर सकती है.

Uttarakhand LIU Inspector transfer
उत्तराखंड में एलआईयू इंस्पेक्टरों के तबादले (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE DEPARTMENT)

तबादला सूची में जिन लोगों को प्रमुख जगहों पर भेजा गया है उनमें इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी को उधमसिंह नगर का इंचार्ज बनाया गया है. देवेंद्र सिंह नेगी को उधमसिंह नगर का नया एसआईओ (स्पेशल इंटेलिजेंस ऑफिसर) इंस्पेक्टर बनाया गया है. जबकि पंकज कोठियाल को रुड़की का एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. संतोष कुमार बगड़वाल को बनबसा का एसआईओ और हल्द्वानी का एसपीआर बनाया गया है. मनोज भारद्वाज को एलआईयू हरिद्वार से अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से तमाम जिलों में सभी जगह से एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 160 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड ने नहीं ली तैनाती, वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट को मिलेगा मौका

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद अब शासन में हर स्तर पर तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज पुलिस विभाग की अभिसूचना यूनिट (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट-LIU) में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. एलआईयू में ये तबादले गढ़वाल से कुमाऊं तक हुए हैं. इन तबादलों में कई अधिकारियों को बड़ा चार्ज भी मिला है.

Uttarakhand LIU Inspector transfer
उत्तराखंड में एलआईयू इंस्पेक्टरों के तबादले (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE DEPARTMENT)

सोमवार 24 जून को 39 एलआईयू अधिकारी/कर्मियों के तबादलों की सूची जारी हुई. एलआईयू में हुए यह तबादले लंबे समय से रुके हुए थे. बीते दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की वजह से भी इन तबादलों को रोका गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी विभागों में तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे में आने वाले दिनों में और भी बड़े पैमाने पर तबादले होंगे. इतना ही नहीं, कई जिलों के जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को भी इधर से उधर राज्य सरकार कर सकती है.

Uttarakhand LIU Inspector transfer
उत्तराखंड में एलआईयू इंस्पेक्टरों के तबादले (PHOTO- UTTARAKHAND POLICE DEPARTMENT)

तबादला सूची में जिन लोगों को प्रमुख जगहों पर भेजा गया है उनमें इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी को उधमसिंह नगर का इंचार्ज बनाया गया है. देवेंद्र सिंह नेगी को उधमसिंह नगर का नया एसआईओ (स्पेशल इंटेलिजेंस ऑफिसर) इंस्पेक्टर बनाया गया है. जबकि पंकज कोठियाल को रुड़की का एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. संतोष कुमार बगड़वाल को बनबसा का एसआईओ और हल्द्वानी का एसपीआर बनाया गया है. मनोज भारद्वाज को एलआईयू हरिद्वार से अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से तमाम जिलों में सभी जगह से एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 160 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड ने नहीं ली तैनाती, वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट को मिलेगा मौका

Last Updated : Jun 24, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.